घर मे घूसकर लूट करने वालों पर बिलासपुर पुलिस घटना के 24 घंटे के भीतर तीन आरोपी शत् प्रतिशत लूटी गई मशरूका के साथ किये गये गिरफ्तार

  • छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में।घटना के 24 घंटे के भीतर तीन आरोपी शत् प्रतिशत लूटी गई मशरूका के साथ किये गये गिरफ्तार।
  • आरोपियों के कब्जे से लूटे गये मशरूका सोने के मंगल सूत्र एवं अंगूठी बरामद।
  • घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल व नकली पिस्तौल किया गया जप्त।

नाम आरोपी –

  1. सुभाष निषाद उर्फ मोगली पिता संतोष निषाद उम्र 30 वर्ष निवासी अटल आवास ब्लॉक सी/46, अशोक नगर सरकण्डा।
  2. बाबू अली उर्फ बाबू ईरानी उर्फ अशरफ अली पिता कैप्टन अली उम्र 27 वर्ष निवासी ईरानी मोहल्ला चांटीडीह थाना सरकण्डा, जिला बिलासपुर।
  3. शिवराम यादव उर्फ बंटी यादव पिता संतोष यादव उम्र 32 वर्ष निवासी भूकम्प अटल आवास थाना सरकण्डा, जिला बिलासपुर।

जप्त मशरूका –

  1. 2 सोने का लॉकेट 10 नग सोने का गेहूं दाना एवं 8 नग सोने का मोतीदाना,
  2. 1 नग सोने की अंगूठी
  3. घटना कारित करने में प्रयुक्त मोटर सायकल क्रमांक CG 10 BC 8709
    04.प्लास्टिक का नकली पिस्टल बरामद कर जप्त किया गया है।

Leave a Reply