बांग्लादेश में शेख हसीना सरकार के पतन के बाद वहां फैली हिंसा के बीच वहां अंतरिम सरकार का गठन हो गया है। बांग्लादेश के मौजूदा हालात के बीच भारत- बांग्लादेश सीमा पर शुक्रवार को एक बार फिर टेंशन देखने को मिली। बड़ी संख्या में बांग्लादेश के लोग बार्डर पर इकट्ठा हुए और भारत के खिलाफ जमकर नारेबाजी लगाई। हालांकि जीरो प्वाइअंट पर उन्हें बीएसएफ के जवानों ने रोक लिया।
जिसमें भारत-बांग्लादेश बार्डर पर बड़ी संख्या में लोग एकत्र हुए नजर आ रहे हैं और उत्पात मचाते हुए उत्पात मचाते नजर आ रहे हैं और बीएसएफ के जवान उन्हें रोकते हुए नजर आ रहे हैं।
बांग्लादेश में राजनीतिक संकट और हिंसा के बीच पड़ोसी देश से बड़ी संख्या में लोग भारत-बांग्लादेश सीमा पर एकत्र हुए हैं। उसका जो वीडियो शेयर किया गया हैं वो पश्चिम बंगाल के कूच बिहार के सीतलकुची में पथनटुली का है।