यूपी के महराजगंज में दर्दनाक हादसा हुआ है, यहां जंगल में पूजा समारोह के दौरान कथा सुन रहे श्रद्धालुओं पर अचानक एक पेड़ गिर पड़ा। इस हादसे में अभी तक कुल 6 लोगों के घायल होने की खबर है। सभी घायलों को समीप के CHC अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
लाइव वीडियो वायरल, पुलिस जांच में जुटी
इस पूरी घटना का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ये वीडियो पूजा समारोह में शामिल किसी शख्स ने ही बनाया है। अभी तक की जानकारी के अनुसार ये वीडियो निचलौल थाना क्षेत्र के ढेंसो निचलौल मार्ग का है। गांव के लोग जंगल में पूजा अर्चना कर रहे थे। इस दौरान पूजा में महिलाएं, बुजुर्ग और बड़ी संख्या में बच्चे भी थे। इस दौरान अचानक कोई पुराना पेड़ भर-भराकर गिर पड़ा।
पेड़ गिरते ही मच गई चीख-पुकार
चंद सेकंड के इस वीडियो में दिख रहा है कि पेड़ गिरने से मौके पर चीख-पुकार मच गई। कई महिलाएं बदहवास हो गई। लोग एक-दूसरे की मदद के लिए भागे। इतना ही नहीं आसपास के लोगों ने घायलों को प्राथमिक उपचार दिया। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस और बचाव दल ने घायलों को समीप के अस्पताल पहुंचाया
पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी
घटनास्थल से पुलिस ने अभी तक छह घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। मौके से कुछ लोगों को प्राथमिक उपचार देकर घर भेज दिया है। घायलों में बच्चे और महिलाएं शामिल हैं। पुलिस के अनुसार ये पूजा किसने रखवाई और सुरक्षा के इंतजाम क्यों नहीं किए गए , इन सभी एंगलों से मामले की जांच की जा रही है।