पुणे के नजदीक पिंपरी- चिंचवड़ में लोहे का भारी-भरकम गेट गिरने से साढ़े तीन साल की बच्ची की मौत हो गई है. दिल दहला देने वाली ये घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. मृतक बच्ची का नाम गिरिजा गणेश शिंदे है. इस घटना से बोपखेल के गणेश नगर की है.
इस घटना के बाद पूरे मुहल्ले में हड़कंप मच गया. खेल-खेल में बच्चे ने गेट में ऐसा धक्का दिया कि वह सामने खड़ी बच्ची पर गिर गया. भारी-भरकम लोहे की गेट के नीचे दब जाने के कारण मासूम की मौत हो गई. पुलिस भी इस मामले की जांच कर रही है.
बताया जाता है कि बुधवार की दोपहर गणेश नगर में चार बच्चे एक साथ खेल रहे थे. उनमें से दो बच्चे लोहे के गेट के अंदर चला गया. इसके बाद गिरिजा और उसकी दूसरी साथी गेट के ठीक सामने भागते हुए पहुंच गई. तभी जब दूसरा लड़का गेट खींच रहा था वह बच्ची के ऊपर गिर गया. सैकड़ों किलो वजनी गेट के नीचे दबने से बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई।
इस घटना से शिंदे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. पुलिस के मुताबिक पड़ोसी बिल्डिंग के मालिक को गेट के खराब होने की जानकारी थी. इसके बावजूद बच्चे उसके पास खेल रहे थे. सीनियर इंस्पेक्टर विजय ढमाल ने बताया कि इस घटना की जांच की जा रही है. इसमें जो भी दोषी होगा उसपर कार्रवाई की जाएगी