एक महिला को पीटा गया,पेड़ से बांधकर सारे बाल काटकर गंजा किया गया, मुंह पर कालिख पोती गई और फिर गले मे चप्पल की माला डाली, यह सब उसके दो बेटों और बेटी के सामने हुआ”

प्रतापगढ़ में हथिगवां थाना क्षेत्र के गंवई पंचायत का  के इब्राहिमपुर गांव में एक महिला के साथ बर्बरता हुई। वह अपने लवकुश नाम के प्रेमी से बात करती थी। परिवार में बात खुल गई.. तो यह यह सजा मिली। 17 लोग अरेस्ट कर लिए गए है।

Leave a Reply