जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में पुलिस ने महादेव सट्टा ऐप का भंडाफोड़ किया है। बुधवार को पुलिस ने इससे जुड़े चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने बैंक खातों से 28 करोड़ 76 लाख जमा और 25 करोड़ 51 लाख रुपए का आहरण किया था। चारों आरोपी तपकरा थाना क्षेत्र के निवासी है।
वहीं पुलिस ने सट्टा ऐप के 3 करोड़ 24 लाख 77 हजार रूपये को फ्रीज कराया है। बाप- बेटे समेत दो आरोपियों ने ग्रामीणों के 95 बैंक खाते से 124 एटीएम कार्ड से करोड़ों रुपए की हेरा- फेरी की थी। आरोपियों के पास से 2 लाख 30 हजार रूपये नगद, कई बैंकों के एटीएम कार्ड, पासबुक, चेक बुक, बैंक का सील, सिम कार्ड समेत पासपोर्ट पुलिस ने जब्त किया है।
आरोपीगण मनोज ताम्रकार, सुकेश ताम्रकार, चंद्रसेन ताम्रकार एवं योगेश साहू निवासी तपकरा हुए गिरफ्तार,
क्षेत्र के भोले-भाले ग्रामीणों के कुल 95 बैंक खातों के कुल 124 एटीएम कार्ड से करोड़ों रूपयों की हेरा-फेरी की गई,