CG news:बीजापुर दौरे पर मंत्री जायसवाल ने कहा: ‘जो बीमार है उनके उचित इलाज के निर्देश देंगे, डायरिया हों, या मलेरिया हों हम मजबूती से लड़ेंगे’

Toran Kumar reporter

रायपुर। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल आज बीजापुर दौरे पर हैं। सीएम विष्णुदेव साय ने उन्हें निर्देशित किया कि बीजापुर में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ दौरा करें। इसी कड़ी में स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल पोटाकेबिन का भी मुआयना करेंगे। वहीं मलेरिया को लेकर कांग्रेस के आरोप पर स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी ने कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल में आंकड़े अधिक थे, मौतें भी ज्यादा हुई थी। हमारा प्रयास है मौत न हो, जरूरत पड़ी तो कैंप लगवाएंगे। हर एक व्यक्ति का ब्लड टेस्ट कराएंगे। मच्छरदानी भी वितरित करेंगे। कांग्रेस के कार्यकाल में 3 गुना अधिक मलेरिया के मामले सामने आए थे।

वहीं विधानसभा के सत्र में विपक्ष के सवाल पर मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि उनका स्वागत है वे एक सशक्त विपक्ष के तरह ज्यादा मुद्दे उठाएं। तभी तो खामियों को दूर किया जाएगा। यही तो लोकतंत्र की खूबसूरती है। वहीं मंत्री जायसवाल ने आगे कहा कि नगरीय निकाय चुनाव से पहले कांग्रेस सर्वे कराएगी। मामले में मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा इनके पास सर्वे कराने के लिए कुछ नहीं है। अपनी आपसी लड़ाई पहले समाप्त करें। सर्वें कराए, खुद कमी ढूंढे। कांग्रेस की आपस में बनती नहीं है। विधानसभा चुनाव की तरह ये नगरीय निकाय चुनाव में भी रिजेक्ट हो जाएंगे।

Leave a Reply