रायपुर – अवैध रूप से वाहनों की कटिंग सहित चोरी का लोहा एवं स्क्रैप की खरीदी बिक्री की घटनाओं के मद्देनजर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री लखन पटले एवं अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्री देवेन्द्र पटेल के मार्गदर्शन में आज दिनांक 13.07.24 को नगर निगम बिरगाँव आयुक्त, तहसीलदार धरसींवा, नगर निगम की टीम सहित नगर पुलिस अधीक्षक उरला, कोतवाली विधानसभा एवं थाना प्रभारी खमतराई, उरला, विधानसभा, गंज, आमानाका, देवेन्द्र नगर, मौदहापारा, कबीर नगर, गुढ़ियारी, डी.डी. नगर, गोलबाजार, न्यू राजेन्द्र नगर तथा रक्षित केन्द्र एवं थानों के बल के 04 अलग-अलग संयुक्त टीम के साथ उरला अनुविभाग अंतर्गत थाना खमतराई व थाना उरला क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित वाहन कटिंग एवं चोरी का लोहा, स्क्रैप का खरीदी-बिक्री का कारोबार करने वाले वाहन कटिंग यार्ड व कबाड़ियों पर रेड कार्यवाही किया गया।
रेड कार्यवाही के दौरान यार्ड संचालकों एवं कबाडियों का गुमास्ता एवं यार्ड से संबंधित समस्त दस्तावेज चेक करने के साथ ही कबाडियों के पास अवैध रूप से रखें पुरानी इस्तेमाली वाहन ट्रक, कार, पुरानी चारपहिया वाहन 15 नग एवं 5.50 टन अवैध रूप से लोहा, स्कैंप, लोहे का रॉड, पाइप, वाहनों का कबाड़ कीमती लगभग 7,65,000 रूपये जप्त कर वैधानिक कार्यवाही करने के साथ ही आधा दर्जन से अधिक यार्ड को सील भी किया गया है।
01. थाना खमतराई क्षेत्रान्तर्गत यार्ड संचालक – अजीमुद्दीन कुरैशी पिता स्व. रियाजुद्दीन कुरैशी उम्र-40 वर्ष साकिन काली नगर पण्डरी रायपुर।
02. थाना उरला क्षेत्र के यार्ड संचालक- रमन शाह पिता अजय शाह उम्र 30 वर्ष साकिन कैलाश नगर मठपारा थाना उरला बीरगांव, रायपुर।
थाना खमतराई/उरला क्षेत्र में स्थित सील किये गये यार्ड की सूची निम्नानुसार है-
- रिंग रोड़ नम्बर 02 गोंदवारा स्थित यार्ड संचालक आसीफ।
- रिंग रोड नम्बर 02 गोंदवारा स्थित यार्ड संचालक रफीक।
- मेटल पार्क उरला रायपुर यार्ड संचालक- शहबान।
- मेटल पार्क रोड रावांभाठा स्थित यार्ड संचालक बिलाल।
- मेटल पार्क उरला स्थित यार्ड संचालक शाहीद खान।
- मेटल पार्क उरला स्थित यार्ड संचालक उस्मान।
- मेटल पार्क उरला स्थित यार्ड संचालक नईम खान।