Toran Kumar reporter
राजधानी रायपुर में कोयला कारोबारी पर गोली चलाई गई है। बताया जा रहा है कि, दो बार फायरिंग की गई है। इसमें एक गोली हवा में चली और दूसरी गोली कार के शीशे पर लगी है। यह मामला तेलीबांधा थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार सुबह 11 बजे कारोबारी पर फायरिंग हुई। आशंका जताई जा रही है कि, फायरिंग कारोबारी पर डर बैठाने के लिए गई है। जिससे की वह डरकर कोल लेवी की रकम दे दे। फायरिंग किसने की है अभी तक इसका पता नहीं चल सका है। अग्रवाल का ऑफिस तेलीबांधा क्षेत्र के उद्योग भवन के पास है
रायपुर ASP लखन पटले के अनुसार पचपेड़ी नाके से तेलीबांधा के बीच सर्विस रोड पर कारोबारी के ऑफिस के सामने 2 बाइक सवार फायरिंग करते हुए दिखाई दिए हैं। नाकेबंदी कर जांच की जा रही है। जानकारी के अनुसार, दोनों शूटर कारोबारी पर हमला करने के लिए नेशनल हाईवे पर महावीर नगर चौक में कारोबारी के ऑफिस के बाहर रेकी कर रहे थे। वह बाइक से काफी देर से प्रह्लाद अग्रवाल के ऑफिस आने का इंतजार कर रहे थे। जैसे ही कारोबारी कार से पहुंचे, शूटर तेजी से कार के करीब आए, फिर गोली चला दी।
कहा जा रहा है कि, वारदात के तरीके से लग रहा है कि कि शूटरों का मकसद केवल कारोबारी को डराने का था। जिस वजह से उन्होंने पहली गोली कार पर फिर दूसरी गोली हवा में फायर की। फिलहाल पुलिस को आशंका है कि शूटर घटना के बाद मंदिर हसौद की तरफ भागे हैं। पुलिस ने शहर के चारों तरफ नाकेबंदी कर दी। आपको बता दें, 2 महीने पहले रायपुर पुलिस ने झारखंड के अमन साहू गैंग से जुड़े 4 शूटरों को गिरफ्तार किया था। पकड़े गए आरोपियों को छत्तीसगढ़ और झारखंड के बड़े कोयला कारोबारियों की हत्या की सुपारी मिली थी। इसके बाद इनमें से 3 शूटर रायपुर पहुंचे थे। जबकि एक को छत्तीसगढ़ पुलिस ने राजस्थान से गिरफ्तार किया था। रायपुर में हुई वारदात का शक भी इसी गैंग पर है।