मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के एक स्कूल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. जहां एक क्लास के दौरान अचानक छत पर लगा पंखा एक स्टूडेंट के ऊपर गिर गया हादसे में स्टूडेंट गंभीर रूप से घायल हो गई. शुरुआती इलाज के बाद स्टूडेंट को भोपाल के अस्पताल के लिए रेफर किया गया है. साथ ही शिक्षा विभाग ने मामले की जांच के आदेश भी दिए हैं. इस बीच हादसे का वीडियो भी सामने आया है.
छात्रा का हाथ फ्रैक्चर
पूरा मामला सीहोर शहर के कन्नौद रोड स्थित पुष्पा सीनियर हायर सेकेंडरी स्कूल का है. रिपोर्ट के मुताबिक 11 जुलाई के दिन स्कूल की तीसरी क्लास की एक छात्रा के ऊपर छत पर लगा पंखा गिर गया. छात्रा की पहचान प्रतिष्ठा के रूप में हुई है. पंखा सीधे उसके मुंह पर आकर गिरा. जिससे वो घायल हो गई.
छात्रा के हाथ में फ्रैक्चर बताया जा रहा है. घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है. इसमें देखा जा सकता है कि कैसे पंखा गिरने से क्लास के बच्चों के बीच अफरा-तफरी मच जाती है. क्लास में पढ़ा रही टीचर तुरंत मदद के लिए साथी टीचरों और अन्य स्टाफ को बुलाती हैं, और स्टूडेंट को इलाज के लिए ले जाती हैं.
भोपाल रेफर किया गया
मामला सामने आया तो 12 जुलाई को स्कूल के सहायक संचालक शिक्षा प्रमोद ने स्कूल का निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ विकास खंड शिक्षा अधिकारी अजब सिंह राजपूत भी मौजूद रहे. अधिकारियों ने घटना की जानकारी ली और वरिष्ठ अधिकारियों को इस बारे में सूचित किया. रिपोर्ट के अनुसार घटना के समय स्कूल में मुख्याध्यापक मौजूद नहीं थे.
मामले को लेकर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अजब सिंह राजपूत ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि प्राइवेट स्कूल में अचानक पंखा गिर गया, जिसमें एक छात्रा घायल है. स्कूल प्रबंधन स्टूडेंट को भोपाल ले गया है जहां उसका उपचार चल रहा है. उन्होंने आगे बताया कि मामले को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं. साथ ही आगे की कार्रवाई की जा रही है.