Chhattisgarh:बिलासपुर में लाठी-डंडे से युवक की बेरहमी से पिटाई करते वीडियो आया सामने. बाड़ी में बकरी छोड़ने को लेकर हुआ विवाद..video

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में बाड़ी में बकरी छोड़ने के विवाद में पड़ोसी ने ड्राइवर की लाठी-रॉड से बेहरमी से पिटाई कर दी। पिता पर हमला करते देख बेटा बीच-बचाव करने पहुंचा, तो उस पर भी डंडे से हमला कर दिया। पिता-बेटे की पिटाई का VIDEO भी सामने आया है। मामला रतनपुर थाना क्षेत्र का है।

दरअसल, रतनपुर के खंडोबापारा निवासी मोहम्मद सिद्दीकी ट्रक डाइवर है। रविवार की रात करीब 10.30 बजे वो अपनी घर के पास ट्रक खड़ी कर नीचे उतरा। इस दौरान उसका बेटा एहसान खान भी था। उसी समय पड़ोसी बीना बेगम और उसका पति इम्तियाज अहमद भी आ गया।

गाली देने से मना करने पर डंडे से किया हमला

दोनों पति-पत्नी गाली देते हुए कहने लगे कि तुम्हारे घर की बकरी रोज हमारे बाड़ी में घुस जाती है। ट्रक के पास खड़े मोहम्मद सिद्दीकी ने उन्हें गाली देने से मना किया, तब इम्तियाज अपने घर से डंडे लेकर आया और मोहम्मद सिद्दीकी पर ताबड़तोड़ वार कर दिया।

इस दौरान सड़क पर लेटाकर जानवरों की तरह उसकी पिटाई करने लगा। इस दौरान पिता पर हमला होता देख उसका बेटा एहसान खान बीच-बचाव करने पहुंचा, तो उसने एहसान पर भी डंडे से हमला कर दिया।

हमले का VIDEO आया सामने

इस हमले का दूसरे पड़ोसी ने वीडियो बना लिया। जिसमें पिटाई करते दिख रहा है। इस हमले में उसके सिर, पैर सहित शरीर के कई जगहों पर चोटें आई हैं। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने हमलावर के खिलाफ दर्ज किया केस

इस घटना के बाद ट्रक ड्राइवर मोहम्मद सिद्दीकी की पत्नी राजदा बेगम ने रतनपुर थाने में शिकायत की है। जिस पर पुलिस ने आरोपी इम्तियाज और उसकी पत्नी सबीना बेगम के खिलाफ केस दर्ज किया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply