Breaking news:दिल्ली विश्वविद्यालय विधि संकाय ने आज से शुरू होने वाली एलएलबी की अंतिम परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं: आदेश जारी

DU Postponed LLB Exams: दिल्ली विश्वविद्यालय के विधि संकाय ने आज से शुरु होने वाली एलएलबी की अंतिम परीक्षाएं स्थगित कर दी है। 4 जुलाई होने वाली एलएलबी परीक्षा से कुछ घंटे पहले लॉ फेक्टली के प्रमुख और डीन अंजू वली टिकू ने बुधवार देर शाम को एक नोटिस जारी करते हुए बताया कि, आज से होने वाली परीक्षाएं स्थगित कर दी गई है। लॉ फैकल्टी के डीन ने बताया कि माननीय कुलपति के आदेश के तहत, 4 जुलाई से शुरू होने वाली एलएलबी द्वितीय, चतुर्थ, छठे सत्र की परीक्षाएं स्थगित की जाती हैं। वहीं, उन्होंने बताया कि नई तारीखों की घोषणा जल्द ही विधि संकाय और वीसी की ओर से की जाएगी। हालांकि, इस वक्त में परीक्षा स्थगित करने के कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है।

छात्रों को कई समस्याओं का करना पड़ेगा सामना

आज यानी गुरुवार को शुरू होने वाली परीक्षा से महज चंद घंटे पहले कुलपति द्वारा परीक्षा स्थगित करने के आदेश से छात्रों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। एलएलबी दूसरे, चौथे और छठे सेमेस्टर की परीक्षाएं रद्द होने से अब छात्रों को अपनी कई योजनाओं में बदलाव करना पड़ेगा। मसलन, कई छात्रों ने अपने-अपने घर जाने के लिए टिकट बुक कर लिए होंगे, कई परीक्षा खत्म होने के बाद अपने परिवार के साथ कहीं घूमने जा रहे होंगे या फिर जल्द परीक्षा खत्म कर आगे की तैयारी पर ध्यान देना चाहते होंगे। कुलपति द्वारा आखिरी वक्त में परीक्षाएं स्थगित करने के फैसले से छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

Leave a Reply