Chhattisgarh:दुर्ग पुलिस को मिली सफलता।
ऑन लाईन सट्टा एप्प लोटस-444 के विरूद्ध दुर्ग पुलिस की कार्यवाही।
थाना सुपेला क्षेत्र में मास्टर आई.डी. चलाने वाला विनय यादव उर्फ स्टार पकड़ाया। जिसके माध्यम से हैदराबाद में चल रही आई.डी. के संचालन की मिली जानकारी।
हैदराबाद में किराये के मकान में ऑन लाईन गेमिंग एप्प पैनल करवा रहा था संचालन।
विभिन्न बैंक खातों के माध्यम से किया जा रहा था सट्टे के पैसे का लेने-देन ।
06 आरोपियों के कब्जे से 05 नग लैपटाप, 21 नग एण्ड्रॉयड मोबाईल फोन, ग्लांजा कार, सोने के जेवरात, एटीएम कार्ड, हिसाब-किताब के अन्य दस्तावेज जुमला कीमती 25 लाख रूपये की मशरूका बरामद।
प्राप्त बैंक खातों से 02 माह में लगभव सवा करोड रूपये का कारोबार हुआ है। * बैंक खातों एवं मोबाईल नंबरों के सूक्ष्म विश्लेषण पर हो सकते है और बड़े खुलासें।
👉 अन्य राज्यों में उक्त गतिविधि का संचालन करने वाले व्यक्तियों के संबंध में जुटाई जा रही है जानकारी।
एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट एवं थाना सुपेला की संयुक्त कार्यवाही।