उत्तराखंड मे नई टिहरी के बौराड़ी में नशे में धुत्त जाखणीधार क्षेत्र के बीडीओ बौराड़ी निवासी डीपी चमोली ने महिला और उसकी 2 मासूम भतीजियों को कुचलकर मार डाला।
इस दुर्घटना में बौराड़ी निवासी महिला रीना नेगी (36) पत्नी रविन्द्र सिंह, उसकी बेटी भतीजी अग्रिमा (10) और अन्विता (7) की मौत हो गई।बेटी आराध्या गंभीर रूप से घायल है।