CG crime news:नदी किनारे पुलिस आरक्षक की मिली फंदे में लटकी हुई लाश..पुलिस जांच में जुटी

Chhattisgarh.कोंडागांव: जिले में एक पुलिस आरक्षक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। उनका शव नदी किनारे एक पेड़ से लटकता मिला है। घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी का माहौल हो गया है। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारकर पीएम के लिए भेजा दिया है और मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार, घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के लंजोड़ा गांव का है। बताया जा रहा है कि जवान कोंडागांव पुलिस लाइन में पदस्थ था। तभी वो अचानक यहां नदी किनारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। हालांकि जवान द्वारा फांसी लगाए जानें का कारण अबतक स्पष्ट नहीं हो पाया है।

घटना के बाद मौके पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं पुलिस को उनके पास से कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिले हैं। फिलहाल पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। जिसके बाद आगे की कार्रवाई करेंगी।

Leave a Reply