Odisha Assembly Elections 2024 : लोकसभा चुनाव के बीच ओडिशा में हुए विधानसभा चुनाव में बीजू जनता दल (BJD) के प्रमुख और सीएम नवीन पटनायक (Naveen Patnaik) को हार का सामना करना पड़ा है. ओडिशा में भाजपा ने 147 सदस्यीय विधानसभा में 78 सीट जीत कर स्पष्ट बहुमत हासिल किया है. जबकि BJD को 51 और कांग्रेस को सिर्फ 14 सीटें ही मिलीं. विधानसभा चुनाव प्रचार के बीच नवीन पटनायक का एक वीडियो काफी वायरल हुआ था, जिसमें देखा गया कि मंच पर खड़े नवीन पटनायक का हाथ कांप रहा है, जिसे पकड़कर सीएम पटनायक के करीबी सहयोगी वीके पांडियन (VK Pandian) ने डेस्क की आड़ में छिपा दिया. इस वीडियो के वायरल होने पर पीएम मोदी ने भी नवीन पटनायक के स्वास्थ्य को लेकर चिंता जाहिर की थी.
वीके पांडियन ने शेयर किया वीडियो
नवीन पटनायक का वीडियो वायरल होने के बाद वीके पांडियन भी काफी सुर्खियों में आ गए थे, उन्हें नवीन पटनायक का अगला उत्तराधिकारी भी कहा जाने लगा था. हालांकि चुनाव हारने के बाद अब वीके पांडियन काफी निराश है और उन्होंने एक वीडियो शेयर करते हुए सक्रिय राजनीति से संन्यास लेने का ऐलान किया है. इतना ही नहीं पांडियन ने राज्य में बीजू जनता दल (BJD) के खराब प्रदर्शन की भी जिम्मेदारी ली है. अपने वीडियो में वीके पांडियन ने कहा, ‘राजनीति में शामिल होने का मेरा इरादा केवल नवीन बाबू की सहायता करना था… अपनी अंतरात्मा की आवाज पर, मैं खुद को सक्रिय राजनीति से अलग करने का फैसला करता हूं. अगर मैंने इस यात्रा के दौरान किसी को ठेस पहुंचाई है तो मुझे खेद है. मुझे खेद है कि अगर मेरे खिलाफ प्रचार अभियान में बीजद की हार में कोई भूमिका रही है.’
Big: ओडिशा के पूर्व CM नवीन पटनायक के अत्यंत करीबी और उनके उत्तराधिकारी माने जाने वाले VK पांडियन ने राजनीति से सन्यास लिया!!
— Shivam Pratap Singh (@journalistspsc) June 9, 2024
इन चुनावों में BJD को बुरी शिकस्त मिली है, BJP ने लोकसभा और विधानसभा दोनों चुनावों में भारी बहुमत हासिल किया.#Odisha #VKPandian pic.twitter.com/ipGZg3K0QU
BJP ने लगाया था सीएम को कब्जे में लेने का आरोप
गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव में हार के साथ ही राज्य में 24 साल से ज्यादा चली नवीन पटनायक की बीजद सरकार के हाथ से सत्ता चली गई. पिछले साल 27 नवंबर को औपचारिक तौर पर पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वाले पांडियन 12 साल तक मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के निजी सचिव रहे. इस चुनाव में भाजपा उन पर काफी हमलावर रही. भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बैजयंत पांडा ने पांडियन पर आरोप लगाया था कि उन्होंने मुख्यमंत्री पटनायक को अपने “कब्जे” में कर लिया गया है और उन्हें एक व्यक्ति द्वारा कठपुतली के रूप में नियंत्रित किया जा रहा है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि हाल के दिनों में जारी किए गए ‘नवीन बाबू’ के अधिकांश वीडियो वास्तविक नहीं हैं और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के उपयोग से मुख्यमंत्री के ‘डीपफेक वीडियो’ तैयार किए जा रहे हैं.
Big: ओडिशा के पूर्व CM नवीन पटनायक के अत्यंत करीबी और उनके उत्तराधिकारी माने जाने वाले VK पांडियन ने राजनीति से सन्यास लिया!!
— Shivam Pratap Singh (@journalistspsc) June 9, 2024
इन चुनावों में BJD को बुरी शिकस्त मिली है, BJP ने लोकसभा और विधानसभा दोनों चुनावों में भारी बहुमत हासिल किया.#Odisha #VKPandian pic.twitter.com/ipGZg3K0QU