रायपुर-टिकरापारा स्थित अमानत बेक़री मे बच्चों ने केक लिया जिसे काटने के बाद उसमें बच्चों को एक काकरोच मिला, जिसकी शिकायत करने पहुचे नाबालिग बच्चों को दूकान मालिक द्वारा गाली गलौज देकर दूकान से भगा दिया। बच्चों ने जिसके बाद टिकरापारा थाना मे जाकर जिसकी रिपोर्ट की।
मालिक को दिखाई फोटो और केक
बच्चों ने अमानत बेकरी के मालिक को सारी स्थिति से अवगत करवाया। लेकिन पहले तो बेकरी के मालिक इस बात को मानने के लिए तैयार ही नहीं थे कि उनके यहां से गए केक में कॉकरोच निकला है। जब बच्चों ने उन्हें फोटो और केक दिखाई तो सारी हवा सरक गई।
गलती मानने की बजाए नाबालिग बच्चों पर भड़का मालिक
काकरोच निकलने की शिकायत पर बेकरी मालिक ने बच्चों पर ही भड़ास निकालनी शुरू कर दी और गाली गलौज करने लग गया। यह भी कह दिया कि कॉकरोच ही निकला है, अब क्या करें अपना बेकरी बंद कर दें।