Lok Sabha Election Result 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे मंगलवार (4 जून) को घोषित हो चुके हैं, जिसमें की एनडीए को पूर्ण बहुमत मिला है. नतीजों के सामने आते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश के साथ-साथ विदेशों से भी बधाई मिलनी शुरू हो गई है. कई विदेशी नेता सोशल मीडिया पर प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखकर पीएम मोदी को जीत की बधाई दे रहे हैं. वहीं ये नेता भारत के साथ अपने संबंधों को मजबूत करने की इच्छा भी जता रहे हैं. चलिए जानते हैं कि किस नेता ने NDA को पूर्ण बहुमत मिलने पर क्या कहा.
My heartiest congratulations to my friend @narendramodi ji on securing a third term following BJP's victory in India. The people have spoken, acknowledging his vision & dedication to serving India. I look forward to furthering our ties with the new government.
— Mahinda Rajapaksa (@PresRajapaksa) June 4, 2024
………..
Thank you for your wishes, my friend @PresRajapaksa. As the India-Sri Lanka partnership charts new frontiers, look forward to your continued support. https://t.co/UvGo5ps6vU
— Narendra Modi (@narendramodi) June 4, 2024
मॉरीशस के प्रधानमंत्री ने दी PM मोदी को बधाई
लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे घोषित होते ही मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जुगनाथ ने पीएम मोदी को बधाई देते हुए लिखा, ‘प्रधानमंत्री मोदी जी को ऐतिहासिक तीसरे कार्यकाल के लिए आपकी प्रशंसनीय जीत पर बधाई. आपके नेतृत्व में, सबसे बड़ा लोकतंत्र उल्लेखनीय प्रगति हासिल करना जारी रखेगा. मॉरीशस-भारत विशेष संबंध हमेशा बने रहें.’ इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मॉरीशस-भारत के विशेष संबंध अमर रहें.
Thank you Prime Minister @cmprachanda ji for your kind wishes. Look forward to continued cooperation to strengthen India-Nepal friendship. https://t.co/bLW23jFXFt
— Narendra Modi (@narendramodi) June 4, 2024
इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धन्यवाद देते हुए कहा कि मैं प्रधानमंत्री कुमार जगन्नाथ जी का आभार प्रकट करता हुं . इसके आगे उन्होंने कहा कि मॉरीशस हमारा पड़ोस देश है जो कि नीति और वैश्विकता के लिए एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. इसके आगे उन्होंने कहा, ‘मैं हमारी विशेष साझेदारी को और गहरा करने के लिए उत्सुक हूं.’
भूटान के पीएम ने दी बधाई?
देश में लोकसभा चुनावों के नतीजे घोषित हो चुके हैं जिसमें 292 सीटों के साथ NDA को पूर्ण बहुमत मिला है. इसको लेकर भूटान के प्रधानमंत्री कशेरिंग तोबगे ने पीएम मोदी को बधाई देते हुए कहा कि दुनिया के सबसे बड़े चुनावों में लगातार तीसरी बार जीत के लिए मेरे मित्र नरेंद्र मोदी जी को बधाई. वे लगातार भारत को नई ऊंचाइयों पर ले जा रहे हैं, मैं उनके साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हूं ताकि हमारे दोनों देशों के बीच संबंधों को और मजबूत रहें.
प्रधानमंत्री कशेरिंग तोबगे को जवाब देते हुए पीएम मोदी बोले कि मेरे मित्र प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे को आपकी हार्दिक शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद. भारत-भूटान संबंध लगातार मजबूत होते रहेंगे.
क्या रहे नतीजे?
मंगलवार (4 जून) को देश में 18वीं लोकसभा चुनाव के नतीजे लगभग साफ हो गए हैं. आपको बता दें 542 सीटों में से NDA को कुल 292 सीटे मिली, I.N.D.I.A को 233 सीटें मिली हैं. वहीं बीजेपी 272 के बहुमत आंकड़े को अकेले पार नहीं कर पाई, लेकिन NDA ने इस आंकड़े को पार कर लिया है जिसके बाद बीजेपी अपनी सरकार बनाने का दावा कर रही है. पिछले चुनाव 2014 में बीजेपी को 278 सीटों पर जीत मिली थी वहीं 2019 में 303 सीटें मिली थीं.