गुजरात के राजकोट में भीषण गर्मी के बीच राजकोट के टीआरपी मॉल में आग लग गई है। इसमें 12 बच्चो सहित 27 की मौत हो गई है। मरने वालों में महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। अग्निकांड में झुलसे लोगों को राजकोट सिविल अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। आग इतनी विकराल थी कि एक किलोमीटर दूर तक इसका धुआं देखा गया। जानकारी के अनुसार आग मॉल के गेम जोन में लगी। सूचना पर पहुंची दमकल ने पहुंचकर आग पर काबू पाया। अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि मॉल में आग कहां से लगी?.पुलिस के अनुसार सयाजी होटल के पास स्थित टीआरपी मॉल में अचानक आग लगने की घटना सामने आई थी। सूचना में तमाम एजेंसियां तत्काल मौके पर पहुंची थीं। मॉल में जब आग लगी उस वक्त पर गेम जोन में काफी बच्चे मौजूद थे। राजकोट में आग की इस घटना ने सूरत के तक्षशिला अग्निकांड की काली यादों काे ताजा कर दिया है। इसमें 22 स्टूडेंट्स की मौत हो गई थी।
"सूचना"
— MANOJ SHARMA LUCKNOW UP🇮🇳🇮🇳🇮🇳 (@ManojSh28986262) May 25, 2024
मोरबी ब्रिज हादसा: 55 बच्चों सहित 141 की मौत !!
हरनी झील हादसा: 13 बच्चों समेत 15 की मौत,
राजकोट गेमिंग जोन: कई बच्चों समेत करीब 25 की मौत !!
आज की घटना के अलावा पिछले हादसों के आरोपी जमानत पर बाहर हैं !!
गुजरात सरकार हर बार मौन रहती है और आरोपी जमानत पर बाहर घूमते हैं… https://t.co/axvfx41wDE pic.twitter.com/PfCwUOlcJd