फर्जी शादी कर लोगों को ठगने वाली लुटेरी दुल्हन के अंतरराज्यीय गिरोह का पुलिस ने गुरुवार को पर्दाफाश करते हुए तीन महिलाओं सहित सात लोगों को गिरफ्तार किया है। दो आरोपित पहले जेल भेजे जा चुके हैं। गिरोह ने 14 मई को क्वार्सी क्षेत्र के चंपा विहार साकेत कालोनी निवासी मानव बंसल की शादी नेहा नाम की लड़की से बुलंदशहर के खुर्जा के दशहरा चामुंडा मंदिर में कराई थी !!
फर्जी शादी कर लोगों को ठगने वाली ‘लुटेरी दुल्हन’ के अंतरराज्यीय गिरोह का पुलिस ने गुरुवार को पर्दाफाश करते हुए तीन महिलाओं सहित सात लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपितों में बुलंदशहर के थाना रामघाट क्षेत्र के जरगवां निवासी प्रदीप शर्मा, इसकी पत्नी अंजली उर्फ कमलेश, जाकिर नगर गली नंबर 14 निवासी दानिश, इसकी पत्नी अनम उर्फ महविश उर्फ नेहा उर्फ सिमरन, खुर्जा के थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के तेलिया घाट 25 फुटा गली निवासी संजू, कोतवाली नगर क्षेत्र के ही सौदा हबीबपुर निवासी राजकुमार उर्फ राजू, इसकी पत्नी पूजा शामिल हैं !!
“दो आरोपित भेजे जा चुके जेल”
दो आरोपित पहले जेल भेजे जा चुके हैं। गिरोह ने 14 मई को क्वार्सी क्षेत्र के चंपा विहार साकेत कालोनी निवासी मानव बंसल की शादी नेहा नाम की लड़की से बुलंदशहर के खुर्जा के दशहरा चामुंडा मंदिर में कराई थी। 16 मई को नेहा के भाई-भाभी बनकर गिरोह के कुछ लोग आए, जो उसे विदा कराकर ले गए। नेहा अपने साथ सभी आभूषण व कुछ रुपये भी ले गई थी !!
बाद में सभी आरोपितों के फोन बंद हो गए। इसी तरह इसी मोहल्ले के ही दिनेश की शादी भी इन्हीं लोगों ने 16 मई को पूजा नाम की लड़की से कराई थी। वो भी 17 मई को बाजार जाने के बहाने घर से आभूषण लेकर फरार हो गई। दोनों ने शादी कराने के लिए बिचौलियों ने 80-80 हजार रुपये लिए थे !!
पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर बिचौलिया अलीगढ़ निवासी बबलू व पुष्पा को जेल भेज दिया। सीओ तृतीय अमृत जैन ने बताया कि प्रदीप गिरोह का सरगना है। इन लोगों ने अलीगढ़ के अलावा जवां, पलवल, राजस्थान, नोएडा व आसपास के जिलों में 10-12 घटनाएं की हैं। महिलाओ के नाम बदलकर युवकों से संपर्क करते थे। आरोपितों से आभूषण, नकदी आदि सामान बरामद हुआ है !!
#Shocking news Up |#यूपी पुलिस ने ‘लुटेरी दुल्हन’ का किया पर्दाफाश, अंतरराज्यीय गिरोह को पकड़ा; तीन महिलाओं सहित सात लोग गिरफ्तार !!
— MANOJ SHARMA LUCKNOW UP🇮🇳🇮🇳🇮🇳 (@ManojSh28986262) May 23, 2024
फर्जी शादी कर लोगों को ठगने वाली लुटेरी दुल्हन के अंतरराज्यीय गिरोह का पुलिस ने गुरुवार को पर्दाफाश करते हुए तीन महिलाओं सहित सात लोगों को… pic.twitter.com/2bb5hnKFRt