दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लेकर जान से मारने की धमकी वाले संदेश लिखने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। युवक ने दिल्ली मेट्रो के स्टेशनों और ट्रेन के अंदर धमकी भरे संदेश लिखे थे। पुलिस ने बताया कि 33 वर्षीय आरोपी अंकित गोयल को गिरफ्तार किया गया है। दिल्ली पुलिस की मेट्रो यूनिट ने एफआईआर दर्ज की थी और मामले की जांच कर रही थी। दिल्ली पुलिस ने अंकित गोयल को तीस हजारी कोर्ट में पेश किया। अंकित गोयल बरेली का रहने वाला हैं और एक सरकारी बैंक में काम करता है।
Delhi Police produced Ankit Goyal before the Tis Hazari court. He was arrested for writing death-threatening graffiti against Delhi CM Arvind Kejriwal at a metro station.
— ANI (@ANI) May 22, 2024
Ankit Goyal is a resident of Bareilly and works in a government bank: Delhi Police https://t.co/G4q8JaQ0MF pic.twitter.com/Es8gSmZZz8
आरोपी ने मेट्रो ट्रेन और तीन स्टेशनों पर मुख्यमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक संदेश लिखे। आरोपी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी संदेश के फोटो को अपलोड कर दिया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मेट्रो ट्रेन और स्टेशनों पर आरोपी ने मुख्यमंत्री के खिलाफ कुछ आपत्तिजनक संदेश लिखे। इन संदेशों की तस्वीरों को इंस्टाग्राम अकाउंट ankit.goel_91 के जरिये सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया गया। इन संदेशों में केजरीवाल को दिल्ली छोड़ने के लिए कहा गया है। ऐसा नहीं करने पर उन्हें तीन थप्पड़ की याद दिलाई गई है, जो चुनाव से पहले लगाए गए थे।आरोपी ने लिखा कि असली और वास्तविक थप्पड़ जल्द ही सामने आएगा।
स्टेशनों पर लिखे संदेश में आरोपी ने इंस्टाग्राम अकाउंट का विवरण भी दिया है, साथ ही 19 मई की तारीख का भी जिक्र किया है। एक अन्य संदेश में मुख्यमंत्री को दिल्ली छोड़ने के लिए कहा गया। साथ ही कहा गया कि अब उन्हें मुफ्त चीजों की जरूरत नहीं है। साथ ही अपने आवास पर 45 करोड़ रुपये खर्च करने की बात लिखी। इसके अलावा भी कई तरह के आपत्तिजनक संदेश लिखे गए, जिसके फोटो इंस्टाग्राम पर अपलोड किए गए।