आजमगढ़: लोकसभा चुनाव के पांच चरणों का मतदान संपन्न हो गया है। छठवें चरण में 25 मई को मतदान है। मंगलवार को आजमगढ़ जिले की लालगंज लोकसभा सीट से दरोगा प्रसाद सरोज के समर्थन में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव चुनाव प्रचार करने पहुंचे। अखिलेश यादव की जनसभा में भगदड़ मच गई। बताया जा रहा है कि जनसभा में जमकर ईंट-पत्थर भी चले और कुर्सियां चलीं। लोगों के घायल होने की सूचना मिल रही है, लेकिन अभी तक किसी अधिकारी ने इसकी पुष्टि नहीं की है।
लालगंज लोकसभा सीट से दरोगा प्रसाद चुनाव मैदान में हैं। मंगलवार को अखिलेश यादव उनके समर्थन में चुनाव प्रचार करने सरायमीर थाना क्षेत्र के खरेमा बाजार पहुंचे। मंच पर अखिलेश यादव पहुंचे ही थे कि सपा कार्यकर्ता बेकाबू हो गए और बैरीकेडिंग तोड़कर अखिलेश यादव के मंच की ओर बढ़ने लगे। कार्यकर्ताओं को काबू करने के लिए पुलिस ने लाठियां फटकारी। लोगों में भगदड़ मच गई। लोगों ने जमकर ईंट-पत्थर और कुर्सियां चलाईं।
आजमगढ़ में अखिलेश यादव की जनसभा में भगदड़,नेता जी मंच कह रहे कि “पुलिस के लोगों से मेरा निवेदन है कि आई हुई जनता को हाथ ना लगाएँ pic.twitter.com/wnJR2K23AF
— Priya singh (@priyarajputlive) May 21, 2024
रविवार को फूलपुर लोकसभा सीट पर अखिलेश यादव और राहुल गांधी की संयुक्त जनसभा थी। जनसभा में बवाल हो गया था। कार्यकर्ता बैरीकेड तोड़कर अखिलेश और राहुल के मंच की ओर बढ़ने लगे। बार-बार कार्यकर्ताओं को शांत रहने की अपील की जाती रही। अव्यवस्था को चलते अखिलेश और राहुल ने संक्षेम में भाषण खत्म किया था। इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था।