कवर्धा: कल सोमवार की दोपहर जिले के कुकदूर के पास पिकअप हादसे में जान गंवाने वाले सभी लोगों का आज अंतिम संस्कार किया गया। मृतकों के इस अंतिम संस्कार में पूरा गाँव उमड़ा था। वही जब एक साथ 19 चिताओं को जलाया गया तो इस दृश्य को देखकर हर ग्रामीण के आंसू निकल पड़े सभी ने अपनों को नम आँखों से विदाई दी। रूदन और बिलखते परिजनों ने अपनों को आखिरी विदाई दी।
इस दौरान प्रदेश के उप मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम विजय शर्मा भी पहुंचे थे। उन्होंने भी इस सामूहिक अंतिम संस्कार में शिरकत की और रोते-बिलखते परिवार के लोगों को ढांढस बचाया। उन्होंने सभी मृतकों के सामने हाथ जोड़ा और उनकी आतम की शान्ति के लिए प्रार्थन की।
सीएम ने भी दी श्रद्धांजलि
इस हादसे से दुखी प्रदेश के मुखिया विष्णुदेव साय ने भी मृतकों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दिए हैं। सीएम ने लिखा, ‘कबीरधाम जिले के कुकदूर थाना क्षेत्र के बाहपानी गांव के पास पिकअप पलटने से 18 ग्रामीणों के निधन एवं 4 के घायल होने का दुःखद समाचार प्राप्त हो रहा है। घायलों के बेहतर इलाज के आवश्यक निर्देश ज़िला प्रशासन को दिए गए है। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और उनके परिवार के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त करता हूँ। घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ।’
कबीरधाम जिले के कुकदूर थाना क्षेत्र के बाहपानी गांव के पास पिकअप पलटने से 18 ग्रामीणों के निधन एवं 4 के घायल होने का दुःखद समाचार प्राप्त हो रहा है।
— Vishnu Deo Sai (Modi Ka Parivar) (@vishnudsai) May 20, 2024
घायलों के बेहतर इलाज के आवश्यक निर्देश ज़िला प्रशासन को दिए गए है।
ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और उनके परिवार के प्रति…
कवर्धा के बाहपानी गांव के पास भीषण सड़क दुर्घटना में दिवंगत हुए सेमहारा गांव के भाई-बहनों का अंतिम संस्कार बेहद गमगीन माहौल में आज एक साथ किया गया। परमात्मा उनके परिजनों को संबल दें। ॐ शांति
कवर्धा के बाहपानी गांव के पास भीषण सड़क दुर्घटना में दिवंगत हुए सेमहारा गांव के भाई-बहनों का अंतिम संस्कार बेहद गमगीन माहौल में आज एक साथ किया गया। परमात्मा उनके परिजनों को संबल दें। ॐ शांति#Kawardharoadaccident pic.twitter.com/LtEUGR2O95
— Vijay sharma (मोदी का परिवार) (@vijaysharmacg) May 21, 2024