किर्गिस्तान में जारी हिंसा में कई भारतीय छात्र फंसे हुए है। राजस्थान समेत देश के कई जिलों से पढ़ने गए छात्रों को जान का खतरा बना हुआ है। कई जगहों पर स्थानीय लोगों ने उन्हें निशाना बनाया हुआ है जिसके डर से उन्होंने खुद को अपने आवास में बंद कर लिया है, लेकिन पथराव की घटना के दौरान आवास के खिड़की के शीशे क्षतिग्रस्त हो गए। मदद के लिए हताश भारतीय समुदाय ने शुक्रवार देर रात भारतीय दूतावास को फोन किया और मदद की गुहार भी लगाई।
#Shocking news Video |
— MANOJ SHARMA LUCKNOW UP🇮🇳🇮🇳🇮🇳 (@ManojSh28986262) May 20, 2024
ये रूह काँपने वाली वीडियो किर्गिज़स्तान में पढ़ाई कर रहे भारतीय छात्रों की है !!
आखिर कब तक विदेशों में पढ़ रहे भारतीय छात्रों पर हमले होते रहेंगे?#viralvideo pic.twitter.com/MMXKKrcIKZ
वहीं मेडिकल की पढ़ाई कर रहे एक भारतीय छात्र ने बताया कि उपद्रवी बिश्केक में भारतीय और पाकिस्तानी छात्रों को निशाना बनाने के अलावा दो विश्वविद्यालयों में भी घुसे थे। वहां आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के कुछ छात्रों के साथ स्थानीय छात्र किस तरह से बदसलूकी कर रहे है, इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, हालांकि वायरल हो रहे इस वीडियो की पुष्टि पत्रिका नहीं करता है।