दुर्घटना कभी समय या जगह देखकर नहीं होती है। लेकिन अगर समय पर ‘प्रजेंस ऑफ माइंड’ का इस्तेमाल किया जाए तो दुर्घटना को बड़ा रूप लेने से बचाया जरूर जा सकता है। ऐसी ही एक घटना तेलंगाना के यदाद्रि भुवनागिरी में घटी। यहां पेट्रोल पंप पर अचानक दिल को दहला देने हादसा हुआ, जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है
दरअसल एक ट्रक जैसे ही पेट्रोल पंप पर पहुंचा वैसे ही अचानक उसमें भयंकर आग लग गई। आग की लपटें इतनी अधिक थीं कि देखकर आपको भी लगेगा कि इस पर कंट्रोल नहीं किया जा सकता है। लेकिन वहां मौजूद एक शख्स ने अपनी सूझबूझ का जबरदस्त इस्तेमाल किया और सबकुछ नियंत्रण में हो गया।
लग गई भयावह आग
𝐐𝐮𝐢𝐜𝐤-𝐓𝐡𝐢𝐧𝐤𝐢𝐧𝐠 𝐄𝐦𝐩𝐥𝐨𝐲𝐞𝐞𝐬 𝐏𝐫𝐞𝐯𝐞𝐧𝐭 𝐌𝐚𝐣𝐨𝐫 𝐅𝐢𝐫𝐞 𝐀𝐜𝐜𝐢𝐝𝐞𝐧𝐭 𝐚𝐭 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐝𝐫𝐢 𝐁𝐡𝐮𝐯𝐚𝐧𝐚𝐠𝐢𝐫𝐢 𝐏𝐞𝐭𝐫𝐨𝐥 𝐏𝐮𝐦𝐩
— Sudhakar Udumula (@sudhakarudumula) May 19, 2024
In Yadadri Bhuvanagiri District, a potential disaster was averted at a petrol pump on the outskirts.
A lorry that… pic.twitter.com/Rw17cCeq28
पेट्रोल पंप का कर्मचारी पहले से ही एक गाड़ी में पेट्रोल डाल रहा था और उसने देखा कि ट्रक में आग लग गई। वो सेकेंड भर में जाकर फायर एक्सटिंग्विशर को लेकर आया और फटाफट आग बुझाने में जुट गया। शख्स ने किसी को बुलाने, चिल्लाने या हल्ला करने में बिल्कुल भी समय नहीं गंवाया और तुरंत उसने अकेले ही मोर्चा संभाल लिया।
पाया गया काबू
हालांकि, देखते ही देखते वहां के सभी कर्मचारी फायर एक्सटिंग्विशर लेकर आग बुझाने में लग गए। कुछ ही समय बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया। इस वीडियो को X के हैंडल @sudhakarudumula पर शेयर किया गया है। लोग जमकर इस वीडियो को देख भी रहे हैं और वहां मौजूद लोगों की तारीफ भी कर रहे हैं।