Jammu Kashmir:गुरदासपुर जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास बीएसएफ के जवानों ने 2 लोगों की संदिग्ध गतिविधियां देखीं, जो बाद में पाकिस्तान की तरफ से अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करके भारतीय क्षेत्र में घुस आए और सीमा पर लगी बाड़ की ओर बढ़ने लगे। बीएसएफ के जवानों ने तुरंत घुसपैठियों को चुनौती दी और बाद में दोनों को पकड़ लिया। यह गिरफ्तारी गुरदासपुर जिले के गांव घनियाका बेट के पास सीमा पर लगी बाड़ के आगे हुई। उनके पास से कोई संदिग्ध चीज नहीं मिली: सीमा सुरक्षा बल
BSF troops observed suspicious movement of 2 persons near IB who subsequently entered into Indian territory by crossing the IB from Pakistan side and started approaching towards the border fence, in the border area of district Gurdaspur. BSF troops immediately challenged the… pic.twitter.com/RjJYDqZtPi
— ANI (@ANI) May 15, 2024