छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने परिवार सहित मतदान किया. बिलासपुर के शेफर स्कूल मतदान केंद्र में मतदान कर उन्होंने प्रदेश की सभी 11 लोकसभा सीट बीजेपी के खाते में आने का दावा किया है.
उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि जिस तरह का माहौल पूरे देश में है इससे पहले ही अंदाजा लगाया जा रहा है कि एक बार फिर नरेंद्र मोदी की सरकार बनने वाली है. देश के भविष्य और विकास के लिए अब तक के 10 सालों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जितना काम किया है उतना काम 70 सालों में नहीं हुआ है. यही कारण है कि प्रदेश सहित देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लहर है और इसी लहर से भाजपा 400 सीट पाने में कामयाब होगी.
विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र का हिस्सा होने के नाते एक जिम्मेदार नागरिक के रुप में अपनी सबसे बड़ी ज़िम्मेदारी पूरी करते हुए,आज मैंने राष्ट्रहित में सपरिवार मतदान किया।
— Arun Sao ( मोदी का परिवार ) (@ArunSao3) May 7, 2024
लोकतंत्र के इस महापर्व में आपको भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी है।
राष्ट्रहित के लिए दान करें-मतदान करें।🙏 pic.twitter.com/pVEzWysn2t
उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने दावा किया है कि जिस तरह से देश में लोग भाजपा को मतदान करने बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं इसी तरह प्रदेश में वोट करने प्रदेश की जनता घर से निकल रही है और वह भाजपा को वोट कर रही है.