रायपुर राजधानी में द्वारा लाखेनगर पास विवाह कार्यक्रम से चोरी की घटना को अंजाम देने वाले 03 आरोपी गिरफ्तार…

 राजधानी रायपुर। विवाह कार्यक्रम से चोरी की घटना को अंजाम देने वाले 3 आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। ईश्वरी प्रसाद हरित ने थाना पुरानी बस्ती में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह हर्षित नगर टाटीबंध का निवासी है। दिनांक 30.04.2024 प्रार्थी तथा उसकी पत्नी उसके भतीजे की शादि कार्यक्रम बारात में शामिल हुए थे, रात्रि लगभग 08.30 बजे प्रार्थी के भतीजे की बारात लाखेनगर चौक पास पहुंची थी। बारात के दौरान बग्गी में विवाह से संबंधित सोने चांदी के जेवरात तथा नगदी से भरा बैग को चेक करने पर पाया गया कि उक्त बैग वहां नही था। कोई अज्ञात चोर बग्गी से उक्त मशरूका को चोरी कर फरार हो गया था। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना पुरानीबस्ती में अपराध क्रमांक 198/24 धारा 379 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

चोरी की घटना को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह द्वारा गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम दौलत राम पोर्ते, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध संदीप मित्तल, नगर पुलिस अधीक्षक पुरानी बस्ती राजेश देवांगन, उप पुलिस अधीक्षक क्राईम संजय सिंह द्वारा प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना प्रभारी पुरानी बस्ती को अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना पुरानी बस्ती पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी, रिश्तेदारों सहित आस-पास के लोगों से विस्तृत पूछताछ करते हुए अज्ञात आरोपी की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल का

निरीक्षण करने के साथ-साथ घटना स्थल तथा उसके आस-पास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करने के साथ ही अज्ञात आरोपी के पतासाजी हेतु प्रकरण में मुखबीर भी लगाये गये। इसी दौरान टीम के सदस्यों को घटना में संलिप्त अज्ञात आरोपियो के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा प्रकरण में संलिप्त लाखे नगर निवासी मोह. सैफी की पतासाजी कर पकड़कर कड़ाई से पूछातछ करने पर उसके द्वारा अपने साथी शेख आलम उर्फ ठोला एवं शेख सोहेल उर्फ पैंतिस के साथ मिलकर चोरी की उक्त घटना को अंजाम देना बताया गया। जिस पर घटना में संलिप्त आरोपी शेख आलम उर्फ ठोला एवं शेख सोहेल उर्फ पैंतिस की भी पतासाजी कर पकड़ा गया।

तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी का सोने के जेवरात तथा नगदी रकम जुमला कीमती लगभग 3,20,000/- रूपये जप्त कर उनके विरूद्ध कार्यवाही की गई। आरोपियों द्वारा माह फरवरी 2024 में भी थाना टिकरापारा क्षेत्रांतर्गत मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया था जिस पर आरोपियों के विरूद्ध थाना टिकरापारा में अपराध क्रमांक 155/24 धारा 294, 323, 506, 34 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया है। आरोपियान उक्त प्रकरण में लगातार फरार चल रहे थे।

गिरफ्तार आरोपी

1. शेख आलम उर्फ ठोला पिता शेख हैसेयर उम्र 23 साल पता ईदगाह भाटा तुर्की तालाब के पीछे फूल चादर वाले बब्लू भाई के घर के पास थाना आजाद चौक रायपुर।

2. मोहम्मद सैफी उर्फ रजा उम्र 20 पिता मोहम्मद सराफत लाखे नगर ईद गाह भाटा बड़ी ईदगाह रायपुर

3. शेख सोहेल उर्फ पैतीस पिता शेख मुकद्दर उम्र 23 साल ईदगाह भाटा इस्लाम नगर रायपुर।

Leave a Reply