Ram Navami: बुधवार (17 अप्रैल) को बंगाल में राम नवमी के अवसर पर जगह-जगह पर शोभा यात्रा निकाली जा रही थी. राज्य में करीब 5,000 धार्मिक जुलूस निकाले गए थे. वहीं बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में मस्जिद के पास से शोभायात्रा होकर गुजर रही थी तभी दो समुदायों में झड़प हो गई. जिसके चलते करीब 18 लोग घायल हो गए जिसमें कि दो नाबालिग और एक महिला शामिल हैं.
घटना के बाद लगातार TMC और BJP के नेता एक-दूसरे पर दंगो को फैलाने का आरोप लगा रहे हैं. हिंसा को लेकर बीजेपी के राज्य महासचिव जगन्नाथ चट्टोपाध्याय बोले, “कानून और व्यवस्था बनाए रखना राज्य पुलिस का काम था. हम चुनाव आयोग से वहां के पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आग्रह करते हैं. हालांकि, पुलिस ने घटना पर कोई बयान नहीं दिया.’
इसके अलावा TMC ने आरोप लगाया कि बीजेपी चुनाव से पहले पहले दंगे कराने की कोशिश कर रही है. इसके अलावा उन्होंने हिंसा की कड़ी निंदा की.
घटना का वीडियो आया सामने
क्या बंगाल बांग्लादेश बनने की ओर अग्रसर है ???
— Dr. Sudhanshu Trivedi Satire (@Sudanshutrivedi) April 17, 2024
मुस्लिम बाहुल्य मुर्शिदाबाद में रामनवमी शोभायात्रा पर भारी पथराव 😳
कई रामभक्त घायल, षड्यंत्र के तहत मुस्लिम कट्टरपंथियों ने इकठ्ठा कर रखे थे पत्थर 😳
और #ले_क्लिपकटुआ_देख_ले
pic.twitter.com/LKIcS0sv11
बंगाल टूट रहा है और इसके लिए ममता बनर्जी जिम्मेदार हैं’, बोले अमित मालवीया
बंगाल में हुई पत्थरबाजी और हिंसा को लेकर पश्चिम बंगाल के नेता बोले कि बंगाल टूट रहा है और इसके लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जिम्मेदार हैं. उनके भड़काऊ भाषणों के चलते पूरे बंगाल में राम भक्तों के ऊपर हमले किए जा रहे हैं. वहीं उन्होंने कहा कि रामनवमी शोभा यात्रा पर हुए क्रूर हमले के विरोध में आज भाजपा कार्यकर्ता पश्चिम बंगाल के एगरा थाने में अपना घेराव करेंगे. इसके साथ ही उन्होंने बंगाली हिंदुओं की रक्षा में विफल रहने पर बंगाल की मुख्यमंत्री को जिम्मेदार ठहराया.
Bengal is falling apart and Mamata Banerjee is responsible for it. Her vituperative and communal speeches are the reason Ram Bhakts have been attacked across Bengal. After widespread rioting in Murshidabad, now devotees of Shri Ram targeted in Egra, Medinipur.
— Amit Malviya (मोदी का परिवार) (@amitmalviya) April 17, 2024
BJP Karyakartas… pic.twitter.com/8dG0pMzMIR
इसके अलावा पूरी घटना का वीडियो शेयर करते हुए अमित मालवीया ने कहा कि पश्चिम बंगाल के लिए ममता बनर्जी कलंक हैं. एक बार फिर शासन रामनवमी शोभा यात्रा के दौरान सुरक्षा प्रदान करने में विफल रहा.