CG:महासमुन्द पुलिस द्वारा गांजा तस्करों पर लगातार कार्यवाही*100 कि.ग्रा. अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ 02 अंतर्राज्यीय तस्करों को थाना कोमाखान पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार..

Toran Kumar reporter

Chhattisgarh:महासमुन्द पुलिस थाना कोमाखान पुलिस, एसएसटी टीम, आबकारी, एवं सायबर सेल के संयुक्त टीम द्वारा टेमरी नांका में मुखबिरी सूचना के आधार पर घेराबंदी किये जिसमें 02 व्यक्ति एक आईसर ट्रक क्रमांक MH 04 KU 3724 से उड़ीसा राज्य की ओर से महासमुंद की ओर आते दिखा, जिसे रोककर ट्रक में बैठे ड्रायवर एवं उसके साथी से संदेह के आधार पर पूछताछ किया गया जो गोलमोल जवाब दे रहे थे जिसे सक्ती से पूछताछ करने पर ड्रायवर सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम मनोज गोड पिता नगीना गोंड उम्र 34 साल साकिन बंशीपारा लाला टोला धाना सलेमपुर जिला देवरिया उ० हाल मुकाम पवनपाड़ा कलवा गनेश चाल थाना बाणे भास्कर नगर महाराष्ट्र बताया बाद बगल में बैठे व्यक्ति को वाहन स्वामी होना बताये जिसे नाम पता पूछने पर अपना नाम श्यामू पिता रज्जू गोड उम्र 37 साल साकिन एकवीरानगर ट्राली लाईन मोटा देवी मंदिर सांई सेवा चाल कांबुला मार्ग थाना थाणे ईस्ट मुंबई महाराष्ट्र का एवंl वाहन स्वामी होना बताया, समक्ष गवाहन की उपस्थिति में संदेहियों और उसके कब्जे के आईशर ट्रक क्रमांक MH 04 KU 3724 की तलाशी ली गई तलाशी के दौरान आईशर ट्रक के डाला में आगे की ओर भरे हुए कोयले के अंदर 08 नग सफेद रंग की प्लास्टिक बोरियों के कुल 100 कि.ग्रा. गांजा जिसकी किमत 20,00000/- रूपये, एवं आरोपियों की कब्जे से कुल जुमला रकम 30,46190/- रूपये जप्त किये। आरोपियों का कृत्य अपराध धारा 20(ख) एनडीपीएस एक्ट का पाये जाने से गिरफ्तारी कर, आरोपियों के विरूद्ध अप.क. 52/24 धारा 20 (ख) नार. एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया है, एवं आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

नाम आरोपी-
01.मनोज गोड पिता नगीना गोंड उम्र 34 साल साकिन बंशीपारा लाला टोला धाना सलेमपुर जिला देवरिया उ० हाल मुकाम पवनपाड़ा कलवा गनेश चाल थाना बाणे भास्कर नगर महाराष्ट्र,

02.श्यामू पिता रज्जू गोड उम्र 37 साल साकिन एकवीरानगर ट्राली लाईन मोटा देवी मंदिर सांई सेवा चाल कांबुला मार्ग थाना थाणे ईस्ट मुंबई महाराष्ट्र

Leave a Reply