Jammu- Kashmir: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के फ्रैसीपोरा में गुरुवार (11 अप्रैल) तड़के आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच गोलीबारी हुई. माना जा रहा है कि मुठभेड़ के दौरान एक आतंकवादी फंसा हुआ है. सुरक्षा बलों को इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद जिले के मुरान इलाके में गोलीबारी हुई.
गोलीबारी शुरू होने के बाद अर्धसैनिक बल के जवानों और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इलाके को घेर लिया. सेना के सूत्रों ने बताया कि यह गोलीबारी एक आतंकवादी के मारे जाने के लगभग एक हफ्ते बाद हुई, जब भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के उरी में नियंत्रण रेखा (LoC) के पास घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया.
CRPF के जवान तैनात
पीटीआई की तरफ से शेयर की गई वीडियो में सीआरपीएफ के जवानों को जगह-जगह तैनात देखा जा सकता है. बता दें कि जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के शोपियां में दो दिन पहले आतंकियों ने देहरादून के एक शख्स पर गोलियां बरसा दी थीं.
#WATCH | Pulwama, J&K: Cordon and search operation underway at Frasipora by Police and Army. More details awaited. pic.twitter.com/kvUJWam6xv
— ANI (@ANI) April 11, 2024