गुजरात: अहमदाबाद एयरपोर्ट से करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज शेखावत को गुजरात पुलिस ने अरेस्ट किया है। गिरफ़्तारी के दौरान की एक वीडियो आई है जिसमे सादी वर्दी मे एक पुलिस अधिकारी करणी सेना चीफ की पगड़ी गिराते दिख रहे है।
क्यों हुई गिरफ़्तारी…
केंद्रीय मंत्री परषोत्तम रूपाला ने क्षत्रिय, राजपूत समुदाय पर टिप्पणी की थी जिसके बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष राज शेखावत ने केंद्रीय मंत्री परषोत्तम रूपाला की टिप्पणी का विरोध करते हुए पार्टी से आग्रह किया था कि रूपाला का राजकोट लोकसभा सीट से टिकट काटा जाये।बीजेपी मुख्यालय के घेराव का ऐलान होने के बाद पुलिस एक्टिव मोड़ मे थी।
परषोत्तम रूपाला ने क्या कहा था…
22 मार्च को राजकोट में एक सभा को संबोधित करते हुए, रूपाला ने टिप्पणी की कि तत्कालीन ‘महाराजाओं’ ने विदेशी शासकों के साथ-साथ अंग्रेजों के उत्पीड़न के सामने घुटने टेक दिए।उन्होंने आगे कहा कि इन ‘महाराजाओं’ ने इन शासकों के साथ रोटी तोड़ी और अपनी बेटियों की शादी भी उनसे की।राजपूत समुदाय के सदस्यों ने इस टिप्पणी को अपने अपमान के रूप में देखा।
🚨🚨करणी सेना के नेता राज शेखावत को गुजरात पुलिस ने किया गिरफ्तार. गिरफ़्तारी के दौरान अधिकारियों ने निकाल फेंकी पगड़ी.
— Nirbhay singh (किसान चिंतक) स्वतंत्र पत्रकार (@nirbhaysirohi) April 9, 2024
बीजेपी पर क्षत्रिय समाज का अनदेखी करने का आरोप लगा चुके हैं राज शेखावत.
पगड़ी किसी की भी हो सम्मान होना चाहिए ! pic.twitter.com/FSOz9lHMUO