भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक कलयुगी बेटे की शर्मसार कर देने वाली हरकत सामने आयी है। जहां एक बेटे ने अपनी बीवी के साथ मिलकर बुजुर्ग मां को पीटा है। इस हरकत का वीडियो किसी ने शूट कर वायरल कर दिया है।
इस वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि बेरहम बेटे ने बूढ़ी मां का गला दबाकर उसके साथ मारपीट कर रहा है। मां पर अत्याचार करते बेटे-बहु का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि बारी बारी से बेटा और बहू बुजुर्ग को पीट रहे हैं। मां चिल्ला रही है तो उसका मुंह दबा दिया जा रहा है।
#बुजुर्ग मां #के साथ #जानवर से भी #बदतर #सलूक #करने वाले #इस कपल #को #गिरफ्तार कर #लिया गया है. pic.twitter.com/EBWQ1CDTN2
— Rkhulasa (@RkhulasaC) March 28, 2024
यह वीडियो भोपाल के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। वीडियो सामने आने के बाद जहांगीराबाद थाना पुलिस आरोपी दीपक सेन के घर पहुंची थी। लेकिन आरोपी बेटा दीपक घर से फरार हो गया है। वीडियो वायरल होने के बाद लोग काफी गुस्से में हैं
बुजुर्ग मां के साथ जानवर से भी बदतर सलूक करने वाले इस कपल को गिरफ्तार कर लिया गया है. https://t.co/Xpk9ZE5Nq7 pic.twitter.com/J8tQbbCH1X
— Priya singh (@priyarajputlive) March 27, 2024