Toran Kumar reporter
भिलाई के हाउसिंग बोर्ड वार्ड क्रमांक 24 में बीती रात कुछ दोस्तों के बीच आपसी विवाद इतना बढ़ गया कि पार्षद नीतीश यादव और उसके दोस्त पर आरोपी ने फॉर्च्यूनर गाड़ी से ठोकर मार दी। इधर पार्षद का आरोप है कि गाड़ी को जानबूझकर उसे कुचलने की नीयत से चढ़ाया गया था।
दरअसल, पूरा मामला कल शाम का है जब पार्षद नीतीश यादव अपने दोस्तों के साथ कार्यालय में बैठा हुआ था । उसी वक्त सुनील और उसका ड्राइवर वहां पहुंचा और सबने मिलकर जमकर शराब पी । इसके बाद पुराने किसी विवाद के चलते आपस में गाली गलौज करने लगे। प्रत्यक्ष दर्शियों का कहना है कि पार्षद और उसके साथियों ने सुनील और उसके ड्राइवर को बुरी तरह पीटा।
इसके बाद वह जान बचाने के लिए अपनी गाड़ी से भागने लगे तभी गाड़ी पार्षद के कार्यालय की दीवार से टकरा कर चढ़ गई और इसी बीच एक युवक को ठोकर लग गई, जिससे उसके पैर में चोट या गई है। इधर पार्षद का आरोप है कि गाड़ी को जानबूझकर उसे कुचलने की नीयत से चढ़ाया गया था। हालांकि पूरा मामला जामुल पुलिस तक पहुंचा और पुलिस ने दोनों ही पक्षों को सुनने के के बाद एफआईआर दर्ज कर लिया है