महोबा: यूपी के महोबा जिला अस्पताल में गुरुवार को हंगामा मच गया। दरअसल यहां तैनात एक डॉक्टर ने अस्पताल के ही चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के बेटे को पीट दिया। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है। डीएम ने घटना के जांच के आदेश दिए हैं। वहीं, डॉक्टर ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर जान का खतरा बताते हुए कार्रवाई की मांग की है।
ये साहब डॉक्टर हैं, यूपी के महोबा में जिला अस्पताल में तैनात हैं. आप इनकी गुंडई देखिए
— Priya singh (@priyarajputlive) March 22, 2024
डॉक्टर साहब जिस शख्स को पीट रहे हैं वह इलाज के लिए इनके पास आया था pic.twitter.com/w6F5Wd6reR
गुरुवार को जिला चिकित्सालय की ओपीडी में उस समय अचानक हड़कंप मच गया, जब टेली मेडिसिन ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर आरपी सिंह ने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी जगदंबा के बेटे निक्की के साथ मारपीट शुरू कर दी। फिर उसको अपने केबिन से बाहर ले जाकर जूते से जमकर पीटा। इस घटना के बाद डॉक्टर की चारों ओर किरकिरी हो रही है। घटना को गंभीरता से लेते हुए डीएम मृदुल चौधरी ने सीएमओ डॉक्टर आशाराम और अस्पताल के सीएमएस डॉक्टर पीके अग्रवाल को जांच सौंपी है। सीएमएस ने बताया कि घटना की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी। अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। चिकित्सक के बयान दर्ज किए जाएंगे कि उन्होंने ऐसा क्यों किया है।