भरतपुर। शहर के कलक्ट्रेट कार्यालय के सामने स्थित पटपरा मोहल्ले में बुधवार दोपहर कथित प्रेम प्रसंग के चलते एक युवती की बेरहमी से धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी। डीग जिले के कामां के गांव नौनेरा निवासी आरोपी छह बच्चों का पिता है। उसके पांच बेटी व एक बेटा है। वह एक प्राइवेट मेडिकल कंपनी में एमआर है। मृतका भरतपुर शहर के सहयोग नगर की रहने वाली है। आरोपी सुबह 10 बजे मृतका को कमरे पर लेकर आया था और दोपहर दो बजे वारदात को अंजाम दिया।
पुलिस ने मौके से सब्जी काटने के दो चाकू व एक खिलौने वाला तमंचा बरामद किया है। सहयोग नगर कॉलोनी निवासी दाऊदयाल शर्मा की 21 वर्षीय पुत्री पूनम शर्मा बीए पास है। वह सुबह 10 बजे अपने घर से यह कहकर निकली कि वह एमए का फार्म भरने के लिए आरडी गर्ल्स कॉलेज जा रही है। 31 वर्षीय सोनू शर्मा पुत्र पप्पू शर्मा निवासी नौनेरा जुरहरा जिला डीग रास्ते में से उसे अपनी बाइक पर बैठाकर अपने किराये के कमरे पर पटपरा मोहल्ला ले आया। जहां दोनों के बीच प्रेम प्रसंग को लेकर वाद-विवाद हुआ। गुस्से में आकर युवक ने चाकू से युवती का गला रेतकर निर्ममता से हत्या कर दी।
प्रेमी सोनू शर्मा ने पूनम शर्मा का गला काट दिया.
— Mr.Haque (@faizulhaque95) March 21, 2024
जी चाकू से गला काट दिया.
मामला राजस्थान के भरतपुर माथुरा गेट थाना का है. pic.twitter.com/Lu1g7Pckjt
पुलिस ने शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया। साथ ही मृतका पूनम शर्मा के परिजनों की ओर से दी गई नामजद शिकायत पर मामला मथुरा गेट थाने में दर्ज किया है। पुलिस के अधिकारी एफएसएल टीम लेकर पहुंच गए, जहां पुलिस साक्ष्य जुटाने में जुटी है। कमरे में खून-खून फैला हुआ था। मौके से धारदार चाकू भी पुलिस ने बरामद कर लिया है।
घटनास्थल का नजारा इतना वीभत्स था कि वहां घुसने से भी पड़ोसी डर रहे थे। कमरे में हर तरफ खून ही खून फैला हुआ था। डॉक्टर्स की मानें तो आरोपी ने मृतका की गर्दन पर करीब 20 सेकंड में धड़ाधड़ करीब नौ से 10 बार चाकू गोदा। वह इतना गुस्से में था कि चाकू के हमलों के कारण मृतका की गर्दन लगभग धड़ से अलग ही नजर आ रही थी। उसकी श्वसन नली और आहार नाल पूरी तरह से कट चुकी थी। हालांकि शारीरिक संबंध को लेकर पुष्टि नहीं की गई है।
पुलिस हिरासत में आरोपी सोनू शर्मा ने बताया कि उसका दो साल पहले पूनम शर्मा से एक विवाह समारोह में परिचय हुआ था। तभी से उनके बीच प्रेम प्रसंग चल रहा है। तब से लेकर अब तक पूनम उससे करीब दो-ढाई लाख रुपए खर्च करा चुकी है। हाल ही में पूनम के भाइयों की शादी चार मार्च को हुई थी तब भी उसने 50 हजार रुपए नकदी ली थी। वह कभी दो लाख रुपए बताता रहा तो कभी 50 हजार रुपए, लेकिन बीते कुछ दिनों से पूनम का हरियाणा के किसी युवक से चक्कर चल रहा था। वह उससे बात करती थी। बार-बार मना करने के बावजूद वह आदतों से बाज नहीं आई। आज उसे समझाने के लिए ही अपने कमरे पर लेकर आया था, लेकिन वह मेरी बात समझने को तैयार नहीं थी, इसी बात को लेकर मैं आपा खो बैठा और उस पर हमला कर दिया। इससे उसकी मौत हो गई।
पूनम शर्मा का हत्यारा आरोपी 13 साल पहले शादीशुदा है, वह छह बच्चों का बाप है। जिनमें 5 लड़की और एक लड़का है। वह अपने आपको एक मेडिकल कंपनी का एमआर बताता है। करीब एक माह पूर्व ही उसने पटपरा मोहल्ला में सेवानिवृत एएसआई जगन सिंह के मकान में कमरा लिया था। तब से वह यहां रह रहा था। जब आरोपी अपने कमरे पर युवती पूनम शर्मा को लेकर पहुंचा तो मकान मालिक के भाई महेंद्र ने युवती के संबंध में पूछा तो आरोपी ने यह कह दिया कि उसकी इससे सगाई हो गई है, जल्द ही विवाह होगा। जिस पर महेंद्र बाहर आया गया। लेकिन जब युवती की चीख पुकार सुनी तो वे वापस कमरे पर पहुंचे तो देखा, उसकी हत्या हो चुकी थी। सुबह भी दोनों के बीच दो बार विवाद हुआ था और पड़ोसी आया तो युवती ने कोई बात नहीं होना कहकर टाल दिया था।
अभावों में जी जिंदगी… अब सब खाक
मृतका पूनम शर्मा के पिता दाऊदयाल शर्मा सिमको टीटागढ़ वैगन्स लिमिटेड के कर्मचारी हैं। पूनम से बड़े दो भाई है, जिनकी शादी बीते चार मार्च को ही हुई है, जबकि उसके एक छोटी बहन भी है, जो 10 वीं कक्षा में पढ़ती है। पूनम की हत्या की खबर सुनने के बाद पूनम के पिता स्तब्ध थे कि खुलकर रो भी नहीं पा रहे थे।
किराये पर कमरे… अब दहशत
युवती की हत्या की घटना के बाद पटपरा मोहल्ले के लोगों में दहशत सी फैल गई। वहीं युवती की हत्या की खबर पूरे शहर में आग की तरह फैल गई। हर किसी की जुबान पर युवती की हत्या की चर्चा सुनी गई। खासकर जिन लोगों ने युवक या युवतियों को अपने मकान में किराये पर कमरा आदि दे रखे हैं, उनमें इस हत्या की खबर के बाद भय के हालात पैदा हुए हैं।