उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले से बेहद दर्दनाक और डरावनी घटना सामने आई है. यहां जावेद नाम के एक नाई ने अपने पड़ोसी के घर में घुसकर उसके दो बच्चों को मौत का गला उस्तरे से रेत दिया जबकि तीसरे बच्चा किसी तरह जान बचाकर भागा. नाई ने जमकर कत्लेआम आम मचाया. इसके बाद पूरे शहर में बवाल मच गया. हालांकि कुछ ही घंटों में पुलिस ने आरोपी का एनकाउंटर कर दिया.
https://twitter.com/epanchjanya/status/1770165510778364116?t=qV6uxgvttH1WUwUBOaoaXw&s=19
यह पूरा मामला बदायूं के बाबा कॉलोनी का है. यहां के विनोद कुमार और उनकी पत्नी पार्लर की दुकान चलाते हैं, उनके तीन छोटे बच्चे भी हैं. उनके ठीक सामने जावेद की सैलून की दुकान है. इन दोनों परिवारों के बीच हल्का-फुल्का विवाद भी चल रहा था.
UP के बदायूं से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जहां मामूली विवाद के कारण बाल काटने वाला एक व्यक्ति ने, जिसका नाम जावेद है उसने कुल्हाड़ी से 2 मासूम बच्चे को काट डाला। pic.twitter.com/UCnlwkZ0Io
— Priya singh (@priyarajputlive) March 19, 2024
इसके बाद मंगलवार को अचानक जावेद उस समय विनोद के घर में घुसा जब विनोद कहीं गए हुए थे. उसने उस्तरे से दोनों बच्चों को गला रेत दिया और शरीर को काट डाला. तीसरा बच्चा ऊपर से नीचे उतरा तब तक विनोद की पत्नी नीचे से ऊपर पहुंची. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया.
उस्तरे से सगे भाइयों को काट डाला:पुलिस चौकी के पास दिया वारदात को अंजाम,गुस्साए लोगों ने आरोपियों के सैलून में तोड़फोड़ कर लगाई आग……..!
— Rahul Saini (@JtrahulSaini) March 19, 2024
घटना के बाद सक्रिय हुई पुलिस,पुलिस ने आरोपी सैलून संचालक जावेद को मुठभेड़ में मार गिराया……!
यूपी बदायूं में मंगलवार देर शाम दो सगे… pic.twitter.com/trgajFmzft
इधर चीख पुकार मची और देखते ही देखते पूरे शहर में हालात बेकाबू हो गए. पुलिस की कई टीमें मौके पर पहुंचीं और कुछ ही समय में जावेद को एनकाउंटर में मार गिराया. घटना से इलाके में तनाव फैला हुआ है.
मामले पर बदायूं डीएम मनोज कुमार ने कहा कि सूचना मिली कि आरोपी ने एक घर में घुसकर 11 और 6 साल के दो छोटे बच्चों की हत्या कर दी. इसके बाद लोगों में हड़कंप मच गया. लोगों से शांति बनाए रखने को कहा गया है और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है…हत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं है कार्रवाई जारी है