छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में मौसम ने अचानक करवट ली। रायपुर और आस-पास के इलाकों में तेज आंधी तूफ़ान भी आया और कई इलाकों हल्की बूंदा-बांदी भी हुई है। मौसम विभाग ने पहले ही पांच दिनों का अलर्ट जारी किया था। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए प्रदेश अधिकांश स्थानों में तेज अंधड़ चलने की संभावना हैं कुछ स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने और बारिश की संभावना भी जताई गई है।
CG Weather Update: 18 मार्च को भी बलरामपुर, सरगुजा, जशपुर, रायगढ़, जांजगीर, मुंगेली, बिलासपुर, कोरबा, कोरिया, कबीरधाम सहित कई क्षेत्रों में अंधड़ चलने व बादल गरजने की संभावना है। 19 और 20 मार्च को भी ऐसी ही स्थिति बनी रहेगी, बारिश से तापमान में कमी के आसार भी हैं।