हरियाणा के बहादुरगढ़ (Bahadurgarh) में एक युवक के साथ बर्बरता का वीडियो सामने आया है. युवक पर चोरी का इल्जाम लगाकर ग्रामीणों ने उसे लाठी-डंडों से जमकर पीटा. इसके बाद हाथ पैर बांधकर उसे कुएं में उल्टा लटका दिया. पीड़ित ने इस मामले की शिकायत पुलिस से की है. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार, यह मामला बहादुरगढ़ के टांडाहेड़ी गांव का है. यह घटना 11 मार्च की बताई जा रही है. जिस युवक की पिटाई की गई, वह बहादुरगढ़ के मेहंदीपुर डाबोदा गांव का रहने वाला है. युवक अपने गांव से बहादुरगढ़ जा रहा था. वह पैदल निकला था. जब वह टांडाहेड़ी गांव के पास मंदिर में पहुंचा तो वहां उसने वाटर कूलर से पानी पिया. इसके बाद बहादुरगढ़ के लिए चल पड़ा.
देखिए कोई ऐसा कैसे कर सकता है
— Lavely Bakshi (@lavelybakshi) March 16, 2024
चोरी के शक में युवक को बेरहमी से पीटा गया, वायरल वीडियो बहादुरगढ़ का बताया जा रहा है,वीडियो में युवक को उल्टा लिटाकर लाठियों से पीटा जा रहा है वीडियो में युवक हाथ जोड़कर गुहार लगाता नजर आ रहा है #वायरलवीडियो pic.twitter.com/l6EsNxlrAA
इसके बाद गांव के 12 युवक बाइक से उसके पास पहुंचे और पकड़कर मंदिर ले गए. ग्रामीणों ने युवक पर मंदिर में चोरी करने का आरोप लगाया. युवक के पास ग्रामीणों को चोरी किया हुआ सामान नहीं मिला और न ही उसने चोरी की बात स्वीकार की. इसके बाद दबंग ग्रामीणों ने युवक के साथ मारपीट शुरू कर दी, उसे थप्पड़ मारे गए, उल्टा लिटाकर लाठी डंडे बरसाए.
रस्सी से हाथ पैर बांधकर उल्टा लटकाया, डुबाने की कोशिश भी की
इसके बाद रस्सी से युवक के हाथ पैर बांधकर उल्टा कुएं में लटका दिया. उसे डुबाने की कोशिश की गई. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सूचना मिलने पर परिजनों ने युवक की तलाश की और थाने जाकर पुलिस को मामले की सूचना दी. परिजनों ने बताया कि पुलिस ने पहले तो शिकायत को अनदेखा कर दिया, लेकिन बाद में रात के समय एफआईआर दर्ज की.
घटना के बाद से सदमे में पीड़ित, पुलिस प्रशासन से लगाई न्याय की गुहार
बेरहमी से की गई मारपीट की घटना से पीड़ित सदमे में है और पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है. पीड़ित ने कहा कि वह वहां से गुजर रहा था, उसने कोई चोरी नहीं की. दर्जनभर युवकों ने मेरे साथ इस तरह मारपीट की. इस मामले में बहादुरगढ़ सदर थाना पुलिस ने टांडाहेड़ी गांव के तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस कैमरे के सामने अभी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है.