छत्तीसगढ़ महासमुंद थाना पिथौरा पुलिस की बड़ी कार्यवाहीआरोपियों के द्वारा वरना कार से मादक पदार्थ गांजा परिवहन करते हुए गिरफ्तार

छत्तीसगढ़:महासमुंद थाना पिथौरा पुलिस मुखबिर से सूचना मिली कि बसना की तरफ से एक वरना कार क्रमांक CG 04 HA 6707 का चालक मादक पदार्थ गांजा रखा है जो रायपुर तरफ जाएगा प्राप्त मूखबिर सूचना पर समस्त वैधानिक कार्यवाही करते हुए कसहीबाहरा मोड़ के पास NH 53 में नाकाबन्दी कर पकड़ा गया और पूछताछ पर अपना नाम *विजय लाल घसिया पिता सीताराम घसिया उम्र 38 साल साकिन वार्ड नंबर 06 बसना थाना बसना जिला महासमुंद* का होना बताया जिनसे पूछताछ कर आरोपियों के कब्जे से 96 किलो मादक पदार्थ गांजा जप्त किया गया कोई लाइसेंस या परमिट न होने पर आरोपियों के विरुद्ध थाना पिथौरा में अपराध क्रमांक 56/24 धारा 20 बी NDPS ACT का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है ।

संपूर्ण कार्यवाही थाना पिथौरा जिला महासमुंद पुलिस द्वारा की गई है

जप्त सामग्री
96 Kg मादक पदार्थ गांजा कीमती 7,68,000 रुपये
वरना कार क्रमांक CG 04 HA 6707 कीमती – 03 लाख रुपये
01नग मोबाइल किमत-05 हजार
कुल जुमला कीमत- 10,73000 रू

Leave a Reply