बस्तर जगदलपुर जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत् स्थानीय मुखबीर द्वारा अरनपुर क्षेत्र में माओवादीयो की उपस्थिति की आसूचना पर थाना अरनपुर से डीआरजी बस्तर फ़ाईटर्स की टीम ग्राम नहाड़ी की ओर रवाना हुए थे कि गश्त से वापसी के दौरान दो व्यक्ति सुरक्षाबलों को देखकर भागने लगे जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया। पकड़े गये संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ करने पर अपना नाम क्रमशः
1.हेमला हूंगा पिता हेमला भीमा उम्र लगभग 46 वर्ष निवासी नहाड़ी पेरमापारा थाना अरनपुर एवं
2.हेमला लक्का पिता हेमला हुर्रा उम्र लगभग 50 वर्ष निवासी नहाड़ी पेरमापारा थाना अरनपुर बताया।
उपरोक्त आरोपियों के विरूद्ध थाना अरनपुर में पूर्व में दर्ज अपराध क्र0- 03/2020 धारा- 302,364,147,148,149,294,323,506 भादवि 25,27 आर्म्स एक्ट,13,23,38(2),39(2) विविक्रि अधि 1967
तथा अपराध क्रमांक 05/2020 धारा 147,148,149,307 भादवि 25,27 आर्म्स एक्ट, 13,23,38(2),39(2) वि वि क्रि नी अधिनियम 1967 प्रकरण में नामज़द आरोपी होने से दिनांक 07.03.2024 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।