Raipur Crime News: मुख्यमंत्री को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला युवक गिरफ्तार,

रायपुर: Raipur Crime News राजधानी पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी युवक ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी दिया था। लखनऊ और रायपुर पुलिस टीम की मदद से उसे गिरफ्तार किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी युवक का नाम कमलेंद्र सिंह राजधानी रायपुर के टिकरापारा थाना क्षेत्र के संजय नगर इलाके का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि आरोपी कमलेंद्र सिंह आईटी मार्केटिंग का काम करता है।

आपको बता दें कि शनिवार रात को उत्तरप्रदेश सुरक्षा मुख्यालय के सीयूजी नंबर पर एक अज्ञात शख्स ने फोन किया और सीएम योगी बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। जिसके बाद इस मामले में महानगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर किया गया है। जिसके बाद नंबर के आधार पर लखनऊ और रायपुर की पुलिस की टीम की मदद से युवक को टिकरापारा से गिरफ्तार किया गया है।

Leave a Reply