पंजाब के तरनतारन में AAP नेता गुरप्रीत सिंह की गोली मारकर हत्या, आरोपी फरार

पंजाब के तरनतारन से सनसनीखेज खबर सामने आ रही है। यहां आम आदमी पार्टी के नेता गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी चोला की गोली मारकर हत्या कर दी। वारजदात के समय वे तरनतारन के अंतर्गत गोइंदवाल साहिब रोड पर स्थित रेलवे फाटक के खुलने का इंतजार कर रहे थे। तभी कार में सवार होकर बदमाश आए और उन्हें गोलियों से भून दिया। इस घटना को नफे सिंह राठी हत्याकांड की तरह ही अंजाम दिया गया है। घटना से इलाके में दहशत हैं।

घटना से समय गुरप्रीत सिंह गोइंदवाल साहिब जा रहे थे। वहां एक मामले में कोर्ट में उनकी पेशी थी। पुलिस का कहना है कि गोइंदवाल साहिब जाते समय रेलवे फाटक बंद था। वे अपनी कार में बैठे थे। वे फाटक के खुलने का इंतजार कर रहे थे। तभी स्विफ्ट में सवार होकर कुछ बदमाश आए और उनके ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। बता दें कुछ दिन पहले ठीक इसी तरह हरियाणा के बहादुरगढ़ में इनेलो नेता नफे सिंह राठी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

बता दें कुछ दिन पहले ठीक इसी तरह हरियाणा के बहादुरगढ़ में इनेलो नेता नफे सिंह राठी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हादसे के वक्त नफे सिंह की कार बंद फाटक के पास रुकी थी। उसी समय उनके ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई थी। हमालवर पहले से कार में सवार होकर उनका पीछा कर रहे थे

पहले से पीछा कर रहे थे हमलावर
घटना के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। मामले में पुलिस का कहना है कि हमलावरों को पहले से पता था कि आप नेता गोइंदवाल साहिब जाने वाले हैं। वे पहले से ही पीछा कर रहे थे। हालांकि उन्हें हमला करने का मौका नहीं मिला। वहीं जब गुरप्रीत सिंह की कार फाटक पर रुकी तो उन्होंने गोली चला दी। हमले के वक्त गुरप्रीत सिंह को बचने के मौका नहीं मिला उन्होंने कार की सीट पर ही दम तोड़ दिया। बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर इलाके में दहशत फैला दिया।

मामले में SSP का कहना है कि गुरप्रीत सिंह को 5 गोलियां लगी हैं। फिलहाल, पुलिस मौके पर जांच कर रही है। एरिया के सीसीटीवी की चेकिंग की जा रही है। पुलिस हमलावरों का पता लगा रही है।

Leave a Reply