ग्वालियर: मध्य प्रदेश के ग्वालियर रेलवे स्टेशन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में दो लोग एक भिखारी की पिटाई कर रहे हैं। भिखारी दिव्यांग हैं। जिन लोगों ने भिखारी से मारपीट की है वह नशे में बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि वीडियो प्लेटफॉर्म नंबर चार का है। नशे में दो युवकों ने पहले तो भिखारी के साथ गाली-गलौज की फिर उसके साथ जमकर मारपीट भी की। भिखारी का गुनाह इतना था कि उसने इन दोनों युवकों से खाने के लिए कुछ पैसे भीख में मांगे थे।
नशे में धुत युवकों ने दिव्यांग से अभद्रता कर अपशब्द कहे। इसके बाद भी जब इनका गुस्सा शांत नहीं हुआ तो इन्होंने इसके साथ जमकर मारपीट भी कि। उसके कपड़े तक फाड़ने की कोशिश वहीं, जिस लाठी का सहारा लेकर भिखारी चल रहा था उसे भी तोड़कर फेंक दिया। भिखारी का सामना भी फेंक दिया। हालांकि वहां मौजूद लोगों ने उसका विरोध नहीं किया और केवल तमाशा ही देखते रहे।
#मध्य #प्रदेश के #ग्वालियर में #रेलवे स्टेशन में #दिव्यांग #भिखारी की #बेरहमी से #पिटाई, दो #युवकों से #खाने के #लिए मांगे थे #पैसे#MP pic.twitter.com/RzrOPUvBTF
— Rkhulasa (@RkhulasaC) February 23, 2024
मूकदर्शक बने रहे लोग
वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि वहां पर केवल दो युवक एक दिव्यांग भिखारी की बेरहमी से पिटाई कर रहे हैं। उसके कृत्रिम अंग से भी छेड़खानी कर रहे हैं। कई लोग वहां मौजूद हैं उसके बाद भी मूक दर्शक बने हुए हैं। किसी भी व्यक्ति ने उन दोनों युवकों को रोकने का प्रयास नहीं किया। सोशल मीडिया में लोग इस वीडियो को शेयर कर रहे हैं और तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं।
फिलहाल इस मामले में पुलिस की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। मारपीट करने वाले युवकों की भी पहचान नहीं हो सकी है कि दोनों युवक कहां के रहने वाले हैं।