राजस्थान के अजमेर से एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है। दरअसल, रूपनगढ़ थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक बस का टायर फट गया। ब्लास्ट के बाद बस का ड्राइवर हवा में उड़ गया। करीब 10 फीट ऊपर जाकर नीचे गिरने से चालक की दर्दनाक मौत हो गई। यह पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी में कैद हो गई।
मृतक ड्राइवर की पहचान बोदूराम जाट (50) के रूप में हुई है। रिपोर्ट के मुताबिक, मृतक के छोटे भाई ने बताया कि सोमवार को बोदूराम बस लेकर निकले थे। मंगलवार की सुबह बस का एक टायर पंचर हो गया। ऐसे में एक होटल के सामने रूक कर वह टायर ठीक करा रहे थे। इसी दौरान टायर फट गया और वहां खड़े बोदूराम हवा में उड़ गए। ब्लास्ट के बाद वह करीब 10 फीट हवा में उछल गए।
#राजस्थान के #अजमेर में #बस का टायर #फटने से #हवा में उड़ा #ड्राइवर, #दर्दनाक #मौत का #Live #वीडियो #CCTV में कैद.. pic.twitter.com/tdysueOxuu
— Rkhulasa (@RkhulasaC) February 22, 2024
जानकारी के मुताबिक, टायर फटने की आवाज बहुत दूर तक सुनाई दी। यह पूरी घटना पास लगे एक सीसीटीवी में कैद हो गई। वायरल हो रहे 1 मिनट 40 सेकंड के वीडियो में देखा जा सकता है कि बस के पास एक शख्स खड़ा है। तभी एक धमाका होता है और शख्स हवा में उड़ जाता है। शख्स के नीचे गिरने के बाद ऊपर से टायर का एक मलबा भी गिरता है। कुछ देर बाद वहां भीड़ जुट जाती है।