Anupamaa Actor Rituraj Singh Death: टीवी की दुनिया से मंगलवार की सुबह दुखभरी खबर के साथ हुई है। टीवी इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर ऋतुराज सिंह ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है, जो आखिरी बार सीरियल अनुपमा में नजर आए थे। 60 साल के ऋतुराज सिंह का हार्ट अटैक के कारण निधन हो गया है। अभिनेता ने 20 फरवरी को आखिरी सांस ली। ऋतुराज ने कई सीरियल और फिल्मों में काम किया है, लेकिन बीते कुछ दिनों से वह फैंस के बीच सीरियल अनुपमा को लेकर पहचान बना रहे थे। इस शो में उनका सख्स अंदाज फैंस को काफी ज्यादा पसंद आया था
RIP Bhai #rituraj pic.twitter.com/FEGfxm5zCL
— sonu sood (@SonuSood) February 20, 2024
अस्पताल में हुए थे भर्ती
टीवी एक्टर ऋतुराज सिंह के निधन की खबर ई-टाइम्स की रिपोर्ट से सामने आई है। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि एक्टर काफी समय से बीमार थे, लेकिन हार्ट अटैक के बाद वह मौत के आगे जिंदगी की जंग हार गए। एक्टर के अच्छे दोस्त अमित बहल ने उनके निधन की पुष्टि की है। उन्होंने अपने दोस्त के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए बताया, ‘हां, कार्डियक अरेस्ट के कारण उनका निधन हो गया है। उनका कुछ अग्नाशय का इलाज चल रहा था और इसी वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती भी करवाना पड़ा। लेकिन अस्पताल से घर आते समय उन्हें कार्डियक कॉम्प्लीकेशन्स हुईं और वह इस दुनिया को अलविदा कहकर चले गए