Rajkumar Santoshi: बॉलीवुड के मशहूर फिल्म मेकर राजकुमार संतोषी को लेकर बड़ी खबर सामने आई हैं। खबर हैं कि चेक बाउंस मामले में जामनर कोर्ट ने राजकुमार संतोषी को दो साल की सजा सुनाई है। इसके साथ ही कोर्ट ने उन्हें चेक की दोगुनी रकम यानी 2 करोड़ रुपये जुर्माना के तौर पर भी देना होगा।
क्या है चेक बाउंस मामला
जामनगर कोर्ट ने जिस चेक बाउंस मामले में राजकुमार संतोषी को दो साल की सजा और 2 करोड़ जुर्माना देने का फैसला लिया है। वो साल 2015 का है। दरअसल, फिल्म मेकर ने जामनगर के व्यवसायी अशोकलाल से एक करोड़ रुपये का उधार लिया था, मगर वो उधार वापस न चुका पाए। इसके बाद अशोकलाल ने अदालत का दरवाजा खटखटाया मामले की सुनवाई करते हुए कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है।
मामले में कोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला
इस कर्ज को चुकाने के लिए संतोषी ने 10 लाख रुपये के 10 बैंक चेक दिए थे, जो दिसंबर 2016 में बाउंस हो गए, जिसके बाद अशोकलाल ने उनसे संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन कोई जवाब न मिलने पर उन्होंने कोर्ट में केस किया। मामले में फैसला सुनाते हुए कोर्ट ने उन्हें दोगुनी रकम अशोकलाल को चुकाने का फैसला सुनाया है।
The legendary #WarOfIdeologies, #GandhiGodseEkYudh has all the love & support from the audience –
— Rajkumar Santoshi (@RajSantoshi17) January 31, 2023
8.1 ⭐ on @imdb_in!
In cinemas now.
Book your tickets. #VicharonKaYudh@ANTANID20 #ChinmayMandlekar @pawanchopra1969 #MukundPathak #TanishaSantoshi #AnujSaini pic.twitter.com/Y3nfeU8Glo