शिवसेना रायपुर जिला इकाई के द्वारा धर्म परिवर्तन करने वाले ST/SC वर्ग के नागरिकों को आरक्षण का लाभ से वंचित करने के लिए जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया । जिला प्रभारी आशीष परिडा ने बताया कि विगत कई वर्षो से धर्मान्तारणक खेल चल रहा है और इन धर्मान्तारण मे मुख्यरूप से ST/SC वर्ग के लोग अपना मूल हिन्दु धर्म छोड़ ईसाई धर्म मे परिवर्तन हो चुके है किन्तु धर्म परिवर्तन के बाद भी ये लोग आरक्षण का जातिगत लाभ उठा रहे है और उन्हे शासकीय सेवा या अन्य लाभ आरक्षण के आधार पर दिया गया थ न कि ईसाई धर्म के आधार पर इसलिए उन्हे जातिगत लाभ न दिया जाए कर के कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया जिसमे मुख्यरूप से संजय सोनकर,नरेन्द्र प्रजापति,किशन साहू,संजू साहू,गिरिराज देवांगन,रोहित विश्वकर्मा,जीतू साहू,लिकेश्वर जायसवाल,अजय साहू,कृतिक कश्यप एवं अन्य शिवसैनिक उपस्थित हुए ।