मुंबई में शिवसेना उद्धव गुट के नेता अभिषेक घोसालकर (Abhishek Ghosalkar) की हत्या कर दी गई. ये हत्या तब हुई जब अभिषेक घोसालकर फेसबुक पर लाइव मर्डर कर रहे थे. इसी दौरान अचानक एक हमलवार ने गोलियां चला दीं. हमलावर ने तीन गोलियां चलाईं. अभिषेक घोसालकर के पेट में भी गोली लगी. ये पूरी घटना का वीडियो कैमरे में कैद हो गया. हत्या के बाद हमलावर ने खुद को भी गोली मारकर सुसाइड कर ली. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
अभिषेक शिवसेना (UBT) के नेता विनोद घोसालकर के बेटे हैं. ये घटना दहिसर इलाके में एमएचबी कॉलोनी थाना क्षेत्र में हुई. बताया जा रहा है कि वह फेसबुक पर लाइव कर रहे थे, इसी दौरान कमरे में हमलावर आया और गोली चलाना शुरू कर दिया. घटना का फेसबुक लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें अभिषेक के पेट और कंधे में गोली मारी जाती दिखाई देती है. अधिकारी ने कहा कि पूर्व पार्षद अभिषेक को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई. मॉरिस नामक शख्स ने फेसबुक लाइव के दौरान अभिषेक घोषालकर को गोलियां मारी हैं.
जिसके साथ लाइव, उसी ने मारी गोली: हैरानी की बात ये है कि अभिषेक जिस शख्स के साथ बैठकर फेसबुक लाइव कर रहे थे, उसी ने ही अभिषेक को गोली मारी. इसी शख्स का नाम मॉरिस बताया जा रहा है. मॉरिस ने अभिषेक पर तीन गोलियां चलाने के बाद खुद भी सुसाइड कर ली. अभिषेक कुछ दिन में ही लोगों को कपड़े बांटने का प्लान कर रहे थे, जिसके बारे में वह लाइव आकर बता रहे थे. मॉरिस भी इस बारे में बता रहा था. वह वीडियो में दो बार उठकर जाता है. एक बार जब उठा तो अभिषेक पर गोलियां बरसा दीं.
#मुंबई में #शिवसेना (#उद्धव ठाकरे #गुट) के #नेता की #गोली #मारकर हत्या..#LIVE #मर्डर, #VIDEO pic.twitter.com/Agi9vJvzSH
— Rkhulasa (@RkhulasaC) February 9, 2024
संजय राउत ने तस्वीर भी जारी की: उद्धव गुट के नेता संजय राउत ने कहा कि अभिषेक पर गोली चलाने वाला मॉरिस नरोहना चार दिन पहले सीएम शिंदे के साथ वर्षा बंगले पर था. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने उससे मुलाकात की थी. मॉरिस को शिंदे ने शिंदे सेना में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया था. संजय राउत ने कहा कि गृहमंत्री के रूप में फड़णवीस पूरी तरह विफल हैं. उन्हें भी तुरंत इस्तीफ़ा दे देना चाहिए.
महाराष्ट्रात गुंडा राज!
— Sanjay Raut (@rautsanjay61) February 8, 2024
अभिषेक घोसाळकर यांच्यावर गोळ्या झाडणारा मोरिश narohna चार दिवसांपूर्वीच
वर्षा बंगल्यावर होता.मुख्यमंत्री त्याला भेटले. मोरीश याला शिंदे सेनेत येण्याचे आमंत्रण दिले!(वर्षा बंगला गुंड टोळ्यांचा अड्डा झालाय)आज त्यानें अभिषेकवर गोळ्या चालवून बळी घेतला!
फडणविस… pic.twitter.com/px2scxZ4jV
आदित्य ठाकरे ने क्या कहा: अभिषेक घोषालकर की हत्या पर आदित्य ठाकरे ने कहा कि अभिषेक घोषालकर को गोली मार दी गई है. ऐसा कितने दिनों तक सहन करेंगे. इसी बात का डर है कि महाराष्ट्र बदनाम हो रहा है. लोगों में डर है. और उद्योग जगत भी महाराष्ट्र में नहीं आएगा, ऐसी स्थिति फिलहाल बनती जा रही है.
घटना से सनसनी: इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद सनसनी फ़ैल गई है. ये वीडियो एक्स पर वायरल है, जिस पर लोग प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इस घटना पर सियासी बवाल होना तय है. एक दिन पहले भी भाजपा विधायक ने शिवसेना उद्धव गुट के नेता को गोली मार दी थी.
घटना से सनसनी: इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद सनसनी फ़ैल गई है. ये वीडियो एक्स पर वायरल है, जिस पर लोग प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इस घटना पर सियासी बवाल होना तय है. एक दिन पहले भी भाजपा विधायक ने शिवसेना उद्धव गुट के नेता को गोली मार दी थी.