Chhattisgarh Weather Today:कैसा रहेगा आज आपके शहर छत्तीसगढ़ का मौसम

छत्तीसगढ़ का मौसम 
छत्तीसगढ़ के मौसम की बात करें तो यहां पर भी वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर देखा जा रहा है. जिसकी वजह से कहीं- कहीं बादल छाए हुए हैं और हल्की बारिश भी हो रही है. हालांकि मौसम विभाग ने बताया है कि राजधानी रायपुर सहित कई जिलों में आसमान आज साफ रहेगा. लेकिन सरगुजा संभाग में बारिश की संभावना है जिसकी वजह से लोगों को ठंड भी महसूस होगी.  

नारायणपुर रहा सबसे ठंडा
सोमवार को प्रदेस भर में नारायणपुर सबसे ठंडा रहा। एडब्ल्यूएस नारायणपुर का न्यूनतम तापमान 11.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। साथ ही पेंड्रा रोड का न्यूनतम तापमान 13.8 डिग्री सेल्सियस और अंबिकापुर का 12.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज कियागया। राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 32.5 डिग्री सेल्सियसदर्ज किया गया,जो सामान्य से छह डिग्री सेल्सियस ज्यादा रहा। मंगलवार को भी मौसम का मिजाज ऐसा ही रहेगा।

Leave a Reply